raipur@khabarwala.news
कोरिया 16 अगस्त 2022 :राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में मुख्य संरक्षक तथा कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जहां राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये हैं। उक्त लोक अदालत में प्रकरणों कें पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये गये हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी द्वारा इस संपूर्ण लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु निरंतर प्रयास करते हुए विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लगातार अधिक से अधिक मामलों को निराकृत किये जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा नेशनल लोक अदालत की स्वयं समीक्षा कर पक्षकारों तथा बार एवं न्यायाधीशगणों से चर्चा की गई।
जिले में जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार ध्रुव द्वारा 13 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय बैकुण्ठपुर एवं तालुका स्तर में तालुका न्यायालय मनेन्द्रगढ, चिरमिरी, जनकपुर में 12 खण्डपीठ का गठन कर सफल आयोजन किया, जिसमें 18896 प्रकरण रखे गये तथा 15670 प्रकरण निराकृत किये गये है। इन प्रकरणों में 1 करोड़ 53 लाख 76 हजार 580 रूपये की राशि अवार्ड किया गया है एवं 1 हजार 588 नियमित प्रकरण रखे गये, जिसमें 876 प्रकरण निराकृत किये गये है। इसके अतिरिक्त कोरिया जिले में सभी राजस्व न्यायालयों में 28 खण्डपीठ गठन कर 14 हजार 685 राजस्व प्रकरण रखे गये जिसमें 14 हजार 640 प्रकरण निराकृत किये गये है। जिले के सभी न्यायालयों एवं राजस्व न्यायालयों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत से 15 हजार 670 लोग लाभान्वित हुए।