ग्रामीणों के निवेदन पर उफनते नदी को पार करते हुए अबूझमाड़ के अंतिम छोड़ पहुंचा स्वास्थ्य अमला…

www.khabarwala.news

schedule
2022-08-12 | 16:20h
update
2022-08-12 | 16:20h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
ग्रामीणों के निवेदन पर उफनते नदी को पार करते हुए अबूझमाड़ के अंतिम छोड़ पहुंचा स्वास्थ्य अमला…

raipur@khabarwala.news

नारायणपुर 12 अगस्त 2022 : राज्य शासन की मंशानुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों में खासकर अंदरूनी और आदिवासी बाहुल्य ईलाकांे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अबूझमाड़ के अंतिम छोर डूंगा, रेकावाया और पीडियाकोट क्षेत्र में बारिश में मौसमी बीमारी और मलेरिया के मरीजों की अधिक संख्या सम्बन्धी सूचना को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल डूंगा, रेकावाया और पीडियाकोट क्षेत्र में मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम नारायणपुर जिले के अबूझ कहे जाने वाले ओरछा विकासखंड (अबूझमाड़) के धुर नक्सल प्रभावित, घने जंगलों, पहाड़ों और उफनते नदी को पार करते हुए गांव डूंगा, रेकावाया और पीडियाकोट में स्वास्थ्य विभाग का 9 सदस्यीय अमला पहुंचा और वहां स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 162 ग्रामीणों और स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर चलने वाले अन्य अभियान का भी क्रियान्वयन स्वास्थ्य अमले द्वारा इन क्षेत्रों में पहुंचकर सफलतापूर्वक किया गया है और वहां के बच्चों एवं ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही हैं।

Advertisement

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ डोरपा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीते 4 अगस्त को ओरछा विकासखंड के अंतिम छोड़ के गांव डूंगा, रेकावाया और पीडियाकोट पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से घर-घर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गयी। जांच के दौरान चिकित्सा दल द्वारा ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव हेतु जानकारी दी और ग्रामीणों से अन्य बीमारी से संबंधी भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश की वजह से मौसमी बीमारी और मलेरिया के कारण गांव में अधिकतर लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों को जांच कर मौके पर उपचार किया गया। उपचार में 78 लोग मलेरिया पॉजिटिव मिले एवं अन्य लोगों में अलग-अलग बीमारियांे से पीड़ित थे।

 

7 दिन तक स्वास्थ्य टीम गांव में रहकर ग्रामीणों की जांच की, उफनते नदी को रेस्क्यू टीम के सहारे पार कर सुरक्षित वापस

 

विदित हो कि डूंगा, रेकावाया और पीडियाकोट नारायणपुर जिले के ऐसे गांव है, जहां जाने के लिए बीजापुर और दंतेवाड़ा की ओर से नदी-नालों को पार कर पहुंचा जाता है। स्वास्थ्य टीम भी इसी मार्ग के जरिये इन गांवों में पहुंचा और मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार जीवनरक्षक दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया। स्वास्थ्य टीम ने बताया कि 4 अगस्त को टीम ओरछा से डूंगा के किये निकले जाते समय बारिश कम हो रही थी, नदी नाले में भी जल स्तर कम था। गांव में पहुँचते ही तेज बारिश होनी शुरू हो गयी, स्वास्थ्य टीम का लक्ष्य था कि इस क्षेत्र के सभी गांव के ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच उपरांत ही टीम वापस जाएगी। बारिश के कारण गांव, पारा-मोहल्ले में जांच करते हुये 5-6 दिन बीत चुके। बारिश के कारण नदी उफान पर था वापस नगर सेना के रेस्क्यू दल की मदद से 10 अगस्त को नदी पार कर सुरक्षित वापस लौटे।

 

जिला प्रशासन अबूझमाड़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए संकल्पित-कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी भी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सजग एवं संवेदनशील है। कलेक्टर श्री रघुवंशी स्वयं समय समय पर स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग लेकर जिले के लोगों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने एवं अंदरूनी क्षेत्रों तक पहुंच बनाने के लिए योजना तैयार कर, कार्य को प्राथमिकता से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में और अबूझमाड़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है। स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा अंदरूनी एवं पहुंचविहीन गांवों में जाकर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सराहनीय है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
11.04.2025 - 01:35:34
Privacy-Data & cookie usage: