www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
धमतरी, 12 अगस्त 2022 :राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश अनुसार देश के सभी न्यायालय, राजस्व न्यायालय, ट्रिब्यूनल्स, कामर्शियल कोर्ट, वक्फ बोर्ड में साल का तीसरा हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को किया जा रहा है। हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत वर्चुअली एवं फिजीकली दोनों ही माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। याने कि यदि कोई पक्षकार अपने प्रकरण में व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पा रहा है, तो वह जिला न्यायालय की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/dhamtari में जाकर, जिस खंडपीठ में प्रकरण है, उस खंडपीठ में क्लिक कर संबंधित खंडपीठ से ऑनलाइन जुड़ सकता है और वहां के पीठासीन अधिकारी उनसे बातचीत करने के बाद संतुष्ट होने पर उक्त प्रकरण को राजीनामा के आधार पर निराकृत कर सकते हैं। बताया गया है कि इसके लिए उन्हें लोक अदालत की तिथि के पहले ही अपना आवेदन न्यायालय में अधिवक्ता के जरिए अथवा स्वयं प्रस्तुत करना होगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला न्यायालय के सिस्टम अधिकारी श्री पीतेश्वर साहू अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय धमतरी, तालुका विधिक सेवा समिति कुरूद और नगरी से सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह धमतरी के बैंक, विद्युत, नगरनिगम, दूरसंचार विभाग और नगर पंचायत आमदी के प्रीलिटिगेशन प्रकरण में धमतरी न्यायालय में लगभग 2602, कुरूद न्यायालय में 1119 और नगरी न्यायालय में 520 प्रकरण रखे गए हैं। हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय धमतरी, व्यवहार न्यायालय कुरूद और नगरी के लिए खंडपीठ बनाया गया है। इनमें खंडपीठ क्रमांक 01 से खंडपीठ 08 तक में क्रमशः जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी, परिवार न्यायालय धमतरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी/श्रम न्यायाधीश धमतरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धमतरी/प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक धमतरी, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक धमतरी, न्यायाधीश वर्ग-एक कुरूद, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो नगरी, किशोर न्याय बोर्ड धमतरी का गठन किया गया है। इसी तरह कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा द्वारा नेशनल लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 23 खंडपीठ बनाया गया है। इसमें न्यायालय कलेक्टर, अपर कलेक्टर धमतरी सहित राजस्व न्यायालय शामिल है।