10 गौ वंश के साथ दो गौ तस्कर पकड़े गये, कत्लखाना ले जाने की थी तैयारी…

raipur@khabarwala.news

 *मुख्य आरोपी फरार*

*भखारा थाना क्षेत्र में गौ वंश तस्करी* 

झानू नागेश /धमतरी– धमतरी जिले में फिर एक बार गौ तस्करी का मामला सामने आया है जहां मंगलवार को सुबह 08:00 बजे राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रामचंद देवांगन और गौ सेवक पुष्पेंद्र साहू को अमलीडीह गोठान से करीब 10 नग गौ वंश तस्करो द्वारा ले जाने की जैसे ही सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मिली जिसके बाद गौ सेवक पुष्पेंद्र साहू, यादवेन्द्र यदु राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ का जिला अध्यक्ष, डाकेश्वर साहू गौ रक्षक संघ युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के साथ अमलीडीह पहुंचे जहां 2 लोगों के व्दारा लगभग 10 गौ वंशों को बिना चारा ‘पानी के मारते पीटते हुए ले जा रहे थे जिसके बाद उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दिनेश्वर कोसरे निवासी खपरी, मोहीत पटेल निवासी डोटोपार बताया पूछने पर गौ वंशो को ग्राम खपरी से डोटोपार मनीज यदु के यहां ग्राम डोटोपार ले जाना बताया मनोज यदु लम्बे समय से गौ तस्करी में संलिप्त है जो कि आसपास के ग्रामों से गौ वंश को इकट्ठा कर कत्लखाना ले जाते है ,

उक्त घटना में मनोज यदु भी शामिल था जिसकी जानकारी पकड़े गये लोगो के व्दारा दिया गया तस्करों के व्दारा गौ वंशों को लाने ले जाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नही पाया गया वही गौ सेवको ने उक्त घटना की सरगना मनोज यदु पिता मयाराम यदु निवासी डोटोपार जिसके ऊपर गौ सेवा आयोग के नियमानुसार पशु क्रुरता अधिनियम के तहत धारा 4.5.10.11 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर भागे हुये मुख्य आरोपी मनोज यदु पिता मयाराम यदु निवासी डोटोपार के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग की, जिसके बाद भखारा में सभी आरोपी के खिलाफ एफआईआर की गई थाना भखारा द्वारा गौ सेवा आयोग के नियमानुसार पशु क्रुरता अधिनियम के तहत धारा 4.5.10.11 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किया गया वही गौ सेवक पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि ये सभी लोग स्लीपर सेल जैसे कार्य कर रहे है गांव के।लोग जो गौ माता को नहीं रख पाते उनसे पैसे लेकर गौ शाला ले जाने के नाम से गौ वंशो को एकत्रित करते है जैसे ही 15 से 20 गौ वंश एक गांव से एकत्रित होते है उन्हे तुरंत वहां से पैदल निकाल लिया जाता है और उनके कोचिया के पास छोड़ देते है जहा कोचिया उसे पिकअप गाड़ी के माध्यम से आगे बड़े बाजारों में तस्करो को बेच देते है आगे बड़े ट्रको के।माध्यम से मुख्य तस्कर उन्हें आराम से कत्लखाने ले जाते है , यह पूरा कार्य में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संरक्षण में होता है तस्करो द्वारा जिस मार्ग से गौ वंशो की तस्करी करते है वहां कई थाना और जांच नाका है पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न होना प्रश्न खड़े करता है , भखारा छेत्र में लंबे समय से गौ वंशो की तस्करी हो रही है समय समय पर गौ सेवको संगठनों के माध्यम से कार्यवाही की जाती है , राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रामचंद देवांगन ने सभी बजरंगी अमन साहू, गणेशराम सिन्हा, रिंकू ,दीपेंद्र , नागमणि , ओम प्रकाश , डोमन ,नेम सिंह साहू हिमांशु , हेमंत ,सोनू ,राकेश डाकेश, पुरुषोत्तम, सोनू जो ग्राम कोर्रा , गातापार से आए थे उन्हें बधाई दी उनके वजह से आज गौ वंशो को कत्लखाना जाने से बचाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *