raipur@khabarwala.news
कोरिया 10 अगस्त 2022 :सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तथा दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी तथा आईआईटी मद्रास के सहयोग से आईआरएडी(एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस) मोबाइल ऐप और वेब एप्लीकेशन तैयार किया है। इस हेतु छत्तीसगढ़ में जिला कोरिया हेतु श्री संजय शर्मा (एआईजी) ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय रायपुर, एनआईसी के श्री वाय.वी.एस. राव तथा एसआरएम श्री सारांश शिर्के द्वारा प्राप्त निर्देशन तथा श्री सुखदेव पटेल (डीआईओ कोरिया) के मार्गदर्शन में आईआरएडी (एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस) का प्रशिक्षण नियमित अंतराल में आयोजित कराया जाता है। जिस सम्बन्ध में प्रशिक्षण के माध्यम से डीआरएम अधिकारी श्री सनिया दलाई द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस, राजमार्ग और स्वास्थ्य विभाग का प्रशिक्षण 03 अगस्त, 04 अगस्त, और 05 अगस्त 2022 को संपन्न हुआ। ट्रेनिंग के माध्यम से पुलिस, हाईवे एंड हेल्थ विभाग को ट्रेनिंग दिया गया जिसमे मास्टर ट्रेनर जयप्रकाश मेश्राम, शशिकांत नायक तथा त्रिदर्शी शामिल हुए। पुलिस विभाग से थाना प्रभारी और विवेचक शामिल थे, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से एसडीओ और सब इंजीनियर और हेल्थ विभाग से डॉक्टर ट्रेनिंग में सम्मिलित थे। ट्रेनिंग के माध्यम से आईआरएडी एप्लीकेशन में डेटा एंट्री की जानकारी दी गयी जिससे दुर्घटना का विश्लेषण किया जा सके। दुर्घटना के कारण और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जा सके जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके।