raipur@khabarwala.news
उत्तर बस्तर कांकेर 06 अगस्त 2022 :राश्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु टीम द्वारा विभिन्न श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों जैसे-जन्मजात विकृति, कटेफटे होंठ, तालू छेद, क्लबफुड, जन्मजात मोतियाबिन्द आदि गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों एवं मानसिक दिव्यांग व अन्य सभी दिव्यांग बच्चों सहित शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हांकित बीमार बच्चों का रायपुर से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा एवं मेडिकल कॉलेज कांकेर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। इसके लिए मातृ एवं शिशु रोग विभाग अलबेलापारा कांकेर में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 659 बच्चो का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उपचार किया गया। आज शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अंतागढ़, दुर्गूकोंदल एवं कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के अलावा कांकेर, चारामा एवं नरहरपुर विकासखण्ड से पहुंचे 189 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया, जिनमें से 15 बच्चो को सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया है। शिविर में सीएचडी के 01, क्लब पैर के 12, कट होट और तालू के 01, दृष्टि दोष के 24, न्यूरो मोटर हानि के 01, जन्मजात हिप विकृति के 02, भाषण एवं भाषा में देरी के 14, सीखने में देरी के 01, संज्ञानात्मक विलंब के 02, आटिज्म के 01, श्रवण दोष के 05, जन्मजात मोतियाबिन्द के 01, जन्मजात बहरापन के 08, ऑर्थो संबंधित के 48, त्वचा संबंधित के 07, गंभीर कुपोषित के 08, नाक-कान-गला के 17 और अन्य बीमारियों से संबंधित 36 बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार मेगा स्वास्थ्य शिविर में किया गया।
आज आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 41 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 192 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों से 288 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, इनमें नरहरपुर विकासखण्ड के 03, चारामा विकासखण्ड के 12, भानुप्रतापपुर के 01, कांकेर विकासखण्ड के 22, अंतागढ़ के 78, दुर्गूकोंदल के 64 और कोयलीबेड़ विकासखण्ड के 108 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।