रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 6 से 16 अगस्त तक 68 ट्रेनें कैंसिल…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर 68 ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया है। इस बार नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड आधुनिकीकरण और रीटा स्टील साइडिंग को जोड़ने के बहाने एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों को रद्द किया गया है। रेल प्रशासन ने इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

बीते 6 महीने से रेलवे कभी कोयला लदान तो कभी विकास कार्यों के बहाने लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रही है। स्थिति यह है कि कोरोना काल के बाद से SECR की यात्री ट्रेनें अब तक पूरी तरह पटरी पर नहीं आ पाई है। वहीं, ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने का सिलसिला जारी है।

एक साथ 68 ट्रेनों को किया कैंसिल

इस बार SECR के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण और रीटा स्टील साइडिंग को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम किया जाएगा और ऑटो सिगनलिंग का काम होगा। इस वजह से 6 से 16 अगस्त तक एक साथ 68 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं, कुछ गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त और रवाना की जाएगी।

रदद होने वाली गाडियां

 

9 से 14 अगस्त तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी।

9 से 14 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।

9 से 14 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।

9 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।

9 से 13 अगस्त तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।

10 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।

9 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू रद्द रहेगी।

9 से 14 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू रद्द रहेगी।

9 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू रद्द रहेगी।

9 से 14 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू रद्द रहेगी।

7 से 13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6 से 13 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6 से 13 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8, 10 और 13 अगस्त को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9, 11 और 14 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

5 से 12 अगस्त तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8, 10 और 12 अगस्त को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9 से 13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9 से 13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 और 13 अगस्त को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

14 और 15 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8 और 11 अगस्त को कोचुवेलि से छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10 और 13 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10 अगस्तको गाधीधाम से छूटने वाली 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13 अगस्त को पुरी से छूटने वाली 22974 पुरी- गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10 और 11 अगस्त को पोरबंदर से छूटने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 और 13 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8 और 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8 और 13 अगस्त को मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8 और 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8 और 13 अगस्त को अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12833 अहमदाबाद-हावड़ा- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8 और 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8 और 13 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6, 8 और 9 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर डीलक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8, 10 और 11अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर डीलक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *