raipur@khabarwala.news
रायपुर: राजधानी में खुले 13 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय 419 पदों के लिए विभाग को 12 हजार आवेदन मिले हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने 27 जुलाई तक आवेदन मंगाए थे। संभावना है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद साक्षात्कार के जरिए भर्ती पूरी की जाएगी।
गौरतलब है कि व्याख्याता के लिए 38,100 रुपये, शिक्षक 35,400 रुपये, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला को 35,400 रुपये, प्रधान पाठक मिडिल स्कूल को 38,100 रुपये, सहायक शिक्षक 25,300 रुपये, व्यायाम शिक्षक 35,400 रुपये, कम्प्यूटर शिक्षक 35,400 रुपये, ग्रंथपाल को 22,400 रुपये, प्रयोगशाला सहायक और सहायक ग्रेड-2 को 25,300 रुपये, सहायक ग्रेड-3 के लिए 19,500 रुपये का मानदेय मिलेगा।
इन स्कूलों को जल्द मिलेंगे शिक्षक
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरोना रायपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय तिलक नगर गुढियारी रायपुर, आडवानी आर्लिकन शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बीरगांव, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सारागांव,स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मोवा,रायपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय लालपुर, रायपुर, पी.जी.उमाठे शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय शांति नगर, रायपुर, निवेदिता शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गुरूनानक चैक रायपुर, विकासखंड आरंग एवं हरिहर शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा-नवापारा, विकासखंड अभनपुर,पं.राम सहाय मिश्रा शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मोहबा बाजार, रायपुर, मातृसदन शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मंदिर हसौद, विकासखंड आरंग और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय समोदा में भर्ती होनी है।