ग्राम पंचायत दरलीपारा के आश्रितपारा पीटापारा के सड़क हुआ बदहाल…

raipur@khabarwala.news

*सड़क पर पानी और कीचड़ होने से लोगों का निकलना मुश्किल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

*सड़क बदहाल, आवागमन में जनता हो रही बेहाल

घनश्याम यादव/देवभोग @खबरवाला न्यूज :- मानसून के शुरू होते ही लोगों को परेशानियां भी शुरू हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बने कच्चे रास्ते कीचड़ से लथपथ होने लगे हैं। कीचड़ से भरे रास्तों से होकर गुजरना ग्रामीणों के लिए कठिन हो गया है। ज्यादा बारिश होने पर तो कीचड़ से भरे रास्तो से आवाजाही पूरी तरह से लगभग बंद ही हो जाती है। गांव अब भी विकास की धारा से कटे हुए हैं। यहां के लोगों को सालभर कच्चे, उबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने को मजबूर हो रहे हैं।जिला गरियाबंद के अंतर्गत देवभोग विकासखण्ड ग्राम पंचायत दरलीपारा के आश्रितपारा पीटापारा जो की नागलदेही एवं खुटगांव को जोड़ने वाली मेन रोड़ से लगा हुआ पारा है , मेन रोड़ से गांव तक जाने वाला रास्ता बारिश के चलते कीचड़ में तब्दील हो गया है। इस रास्ते से सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि बरसात के दिनों में इस पर सफर करना काफी कठिन हो जाता है। इस सड़क पर गाड़ी या बाइक चलाना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी मुश्किल है।ग्राम पंचायत के द्वारा खानापूर्ति हेतु मुरमीकरण का कार्य करती हैं। ग्रामीणों के द्वारा मौखिक एवं लिखित में आवेदन दे देकर थक चुके है । पंचायत से लेकर उच्च कार्यालय को निरन्तर अवगत करवाया जा चुका किन्तु सुध लेने वाला कोई नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *