नारायणपुर जिले के विशेष पिछड़ी अबुझमाड़िया जनजाति के 7 युवाओं को मिला शासकीय नौकरी का नियुक्ति पत्र…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 20 जुलाई 2022 : नारायणपुर जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति अबूझमाड़िया के सात युवाओं को शासकीय नौकरी प्रदान की गई है। उन्हें आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इन सात युवाओं सहित 55 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता के साथ शासकीय नौकरी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के इसी मंशानुरूप सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक उत्थान के लिए इस वर्ग के पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग में शासकीय नौकरी में प्राथमिकता दी जा रही है।

कलेक्टर श्री रघुवंशी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थी लगन के साथ काम करें। स्थानीय स्तर पर ही शासकीय नौकरी मिलने से विशेष पिछड़ी अबुझमाड़िया जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार ने भी सभी चयनित अभ्यर्थियों से बातचीत की और उनकी शैक्षणिक योग्यता, गांव, पिता का व्यवसाय आदि के बारे में पूछा। उन्हांेंने कहा कि अपनी शिक्षा का जारी रखते हुए आगे बढ़े। उन्हांेने कहा कि आप सभी अपने मित्रों को भी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

सहायक ग्रेड 03 में चयनित श्री लालूराम उसेण्डी ने बताया कि वह नारायणपुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित कुतुल से 25 किलोमीटर दूर उसेबेड़ा गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि पहली से कॉलेज तक की पढ़ाई शासन की योजनाओं से लाभ लेकर किया है। देश के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए विशेष पिछड़ी जनजातियों अबूझमाड़िया के युवाओं को शासकीय नौकरी देने के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

जिले के अंदरूनी गांवों के युवक-युवतियों को शासकीय नौकरी मिलने से अभिभावकों में खुशी का माहौल है। अभिभावकों ने कहा कि हमारे बच्चों को शासकीय नौकरी मिल जाने से हमारी बहुत बड़ी चिंता दूर हो गयी है। अब हमारे जीवन में खुशिया आएगी। इस कार्य के लिए हम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को साधुवाद देते हैं।

सहायक ग्रेड 03 पर चयनित होने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति अबूझमाड़िया के युवाओं में श्री लालूराम उसेण्डी की पदस्थापना कार्यालय कलेक्टर, श्री सुनील कुमार की कार्यालय तहसीलदार ओरछा, श्री गुड्डूराम और श्री जयलाल कोवाची की पदस्थापना कार्यालय कलेक्टर, जिला नारायणपुर में की गयी है। वहीं भृत्य के पद पर चयनित होने वाले विशेष पिछड़ी जाति अबूझमाड़िया युवाओं में श्री सन्नूराम उसेण्डी की पदस्थापना कार्यालय कलेक्टर जिला नारायणपुर में और श्री कृष्णा कुमार तथा शीला वड्डा की पदस्थापना शिक्षा विभाग में की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *