अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल हुई धमतरी जिले से जिला जगदलपुर के लिए कार्यमुक्त…

raipur@khabarwala.news

 कलेक्टर एवं एसपी.ने कार्यमुक्त एडिशनल एसपी पाॅल को प्रतीक चिन्ह,एवं गिफ्ट भेंट कर किया सम्मानित* 

 झानू नागेश /धमतरी:    दिनांक 15/07/2022 को धमतरी पुलिस जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती निवेदिता पाॅल को स्थांनांतरण पर जिला जगदलपुर के लिए कार्यमुक्त किया गया था जिनको कल विदाई दिया गया।

जिन्हें कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने प्रतीक चिन्ह एवं गिफ्ट से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिये।

स्थांनांतरित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल धमतरी जिले में लगभग एक वर्ष का बहुत अच्छा कार्यकाल रहा, बहुत से गंभीर मामले में उनका अच्छा पर्यवेक्षण रहा जिसमें अच्छा सफलता मिली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल ने धमतरी जिले में बिताये अपने अनुभव को उपस्थित स्टॉफ के साथ साझा किया एवं कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने भी एडिशनल एसपी के कार्यों का प्रशंसा करते हुए उनको उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दिये।

उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा भी एडिशनल एसपी के साथ किये कार्यों का प्रशंसा कर अपने अनुभव को साझा किये एवं नये जिले में जाने के लिए शुभकामनाएं दिया गया।

एडिशनल एसपी.के मम्मी पापा एवं उनकी सुपुत्री भी कार्यक्रम मे उपस्थित थे जिनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस विदाई समारोह में कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा,पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल, सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चंद्रा,उप पुलिस अधीक्षक (I.U.C.A.W.) श्रीमती सारिका वैद्य,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती रागिनी मिश्रा,उप पुलिस अधीक्षक (एस. जे.पी.यू.) श्री भावेश साव, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री आर. के.मिश्रा,रक्षित निरीक्षक श्री के.देव राजू,निरीक्षक श्री शेर सिंह बंदे,निरीक्षक श्री गगन वाजपेई,निरीक्षक श्रीमती सत्यकला रामटेके,निरीक्षक श्री शंकर लाल नवरतन,निरीक्षक श्रीमती दीपा केंवट,निरीक्षक श्रीमती शोभा मंडावी, सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा ,स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला,श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव उनि.(अ),श्री सनत वर्मा उनि.(अ),,उनि.श्री गोवर्धन सिंह ठाकुर,उनि.संतोष साहू,सउनि.प्रेम प्रसाद उपाध्याय,रामावतार राजपूत,दिनेश चंदेल एवं चन्द्रभूषण साहू, डिगेश शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्थानांतरित अधिकारी श्रीमती पाॅल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *