दाल-आटा समेत ये चीजें आज से हुई महंगी…

www.khabarwala.news

schedule
2022-07-18 | 08:53h
update
2022-07-18 | 08:53h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
दाल-आटा समेत ये चीजें आज से हुई महंगी…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: देश में आज यानी सोमवार से जरूरी घरेलू खाद्य सामान मंहगे हो रहे हैं. अब आम आदमी को घर चलाने भारी पड़ेगा क्योंकि देश में आज से महंगाई बढ़ने वाली है. चंडीगढ़ में 28 और 29 जून को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें जीएसटी से जुड़े कई निर्णय लिये गए. इसमें खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने का फैसला लिया गया. यानी अगर आप 100 रुपए का आटा खरीद रहे हैं तो अब वह आपको 105 रुपए में पड़ेगा. इससे निसंदेह आम अदमी के केधओं पर बोझ बढ़ने वाला है.

Advertisement

व्यापारी स्पष्ट नहीं, विरोध में मंडी बैंड

एबीपी न्यूज़ ने जब व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों पर 5% जीएसटी लगेगी, जिससे सामान के दाम बढ़ जाएंगे. हालांकि व्यापारी अभी स्पष्ट नहीं हैं कि यह 5 प्रतिशत खाद्य पदार्थ पर कैसे बढ़ेंगे, इसलिए सभी सीए से संपर्क साध रहे हैं. गेहूं व्यापारी प्रकाश जैन ने बताया कि पैकिंग और नॉन पैकिंग खाद्य पदार्थ और 25 किलो तक पर 5% जीएसटी लगेगी, ऐसा सामने आया है. लेकिन हम स्पष्ट आदेश का इंतजार के रहे हैं. इधर जीएसटी के विरोध में अनाज और दाल-चावल व्यापारियों ने मंडी बंद रखी और विरोध जताया है.

1000 रूपए तक के होटल में यह होगा बदलाव

चंडीगढ़ में 28-29 जून को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी. इस बैठक में जीएसटी से जुड़े कई निर्णय लिए गए थे. इस बैठक में मिडिल क्लास को प्रभावित करने वाला एक और निर्णय लिया गया. अब 1000 रुपए तक के जो भी होटल होगें उस पर 12% जीएसटी लगाया जाएगा. यह प्रस्ताव लागू होते ही पर्यटकों को 1000 रुपए किराए के रूम पर 120 रुपए टैक्स देना पड़ेगा, यानी लोगों को कुल 1120 रुपए चुकाने होंगे. इससे करीब 50 प्रतिशत से ज्यादा होटल इस दायरे में आ जाएंगे. इसका सबसे ज्यादा असर मिडिल क्लास और बजट फ्रेंडली पर्यटकों की जेब पर पड़ेगा.

 

ऐसे महंगे होंगे खाद्य सामग्री, ये होगें भाव

एबीपी न्यूज़ ने 17 जुलाई के बाद 18 जुलाई से क्या भाव हो जाएंगे? इसके बारे में व्यापारी से जानने की कोशिश की. व्यापारी करण सिंह ने बताया कि खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत तक भाव बढ़ जाएंगे. जैसे अभी खाद्य पदार्थों के यह भाव हैं जो ज्यादातर सभी घरों में उपयोग होते हैं. चना दाल 60 रुपए, तुअर 100 , मूंग मोगर 86, मलका-मसूर 80, मूंग छिलका 80, काली उड़द 88, उड़द मोगर 100, काबुली चना 100, काला चना 53, साबुत मूंग 85, चावल 60-100 रुपए प्रति किलो और आटा 2440 रुपए, सूजी 2700, मैदा 2650 रुपए क्विंटल है. उदाहरण के तौर पर तुअर अभी 100 रुपए किलो है तो 5 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद 105 रुपए किलो हो जाएगी.

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.09.2024 - 15:39:19
Privacy-Data & cookie usage: