बड़ी खबर: मैं मंत्री ना रहूं तो शायद बेहतर काम हो – टी एस सिंहदेव

raipur@khabarwala.news

रायपुर:  इस्तीफा  को लेकर टीएस सिंह देव का बयान आया है इस दौरान उन्होंने इस्तीफे की वजह को लेकर भी बात की और कहा कि उन्होंने आलाकमान से मिलने के लिए वक्त मांगा है हालांकि दिल्ली दौरे को उन्होंने इस्तीफे के एपिसोड से अलग बताया है राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए पहुंचे मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि दिल्ली जाना उनका पूर्व निर्धारित था क्योंकि गुजरात चुनाव के अवसर पर अशोक गहलोत ने 20 जुलाई को बैठक बुलाई है सिंह ने कहा कि वह विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेंगे जुलाई को सदन में उपस्थित नहीं हो सके उस दिन में सवाल भी है वह किसी मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वह उनके विभाग से जुड़े सवाल का जवाब दें कुछ दिन पहले के कामकाज और आवास नहीं बनने को लेकर सवाल उठाए थे

मंत्री के नाते उनका   पहला दायित्व होता है कि मैं अपनी जिम्मेदारी लूं  मैं मंत्री ना रहूं तो शायद बेहतर काम हो इसलिए मैंने  पद छोड़ा है।

विधायक दल की बैठक में स्थिति वाले पत्र पर 14 विधायकों की तरफ से कार्रवाई की मांग सिंहदेव ने कहा कि वह सभी काफी अनुभवी है कुछ नया भी है तो उन्होंने अपनी बातें कहीं होंगी दिल्ली दौरे और अलाक मान से मिलने का वक्त मांगने को लेकर कुछ सवाल पर सिंहदेव देव ने कहा कि दिल्ली जाना तो पूर्व प्रस्तावित है इसी बीच आ गया अशोक गहलोत जी ने गुजरात चुनाव को लेकर मीटिंग हैं,  तो दिल्ली जाना तो पहले से ही तय था दिल्ली में जब कोई रहता है , तो स्वाभाविक है कि वह नेताओं से मिलता  है।

विधानसभा के सत्र में भाग लेने को लेकर पूछे सवाल पर मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि मैं 20 को दिल्ली में रहूंगा तो शायद 21 को शामिल नहीं हो सकते लेकिन 22  से विधानसभा के सत्र में शामिल हो जाऊंगा , आज मैं दिल्ली जा रहा हूं तो विभाग की समीक्षा करके जाऊंगा 3:00 बजे मैंने स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई है 21 को मेरा क्वेश्चन आवर है मैं किसी मंत्री से अनुरोध करूंगा कि वह मेरे विभाग का जवाब दे दे फिर 22:00 से कंटिन्यू सदन में रहूंगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *