raipur@khabarwala.news
बलरामपुर: एक शिक्षिका के भरोसे विगत 3 वर्षों से संचालित हो रहा है कन्या माध्यमिक शाला थाना पारा बसंतपुर का स्कूल विदित हो कि कन्या माध्यमिक शाला थाना पारा बसंतपुर में 31 अगस्त 2019 को शिक्षक सागर राम का रिटायर होने के बाद एक शिक्षिका श्रीमती गीता गुप्ता ही स्कूल का संचालन कर रही है वही शिक्षिका श्रीमती गीता गुप्ता ने बताया कि इसकी सूचना कई बार विकास खंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर तथा जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को दिया गया है लेकिन आज तक अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगा ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकार मय होते जा रहा है वही स्कूल में छठवीं से आठवीं तक 60 बच्चे पढ़ाई करते हैं वही बच्चों ने बताया कि एक शिक्षिका है जो अधिकांश स्कूल के डाक बनाते रहते हैं और समय मिलता है तो कभी कभार एकाध विषय पढ़ाते हैं हम लोग खुद जो जानते हैं पढ़कर घर जाते हैं वही बच्चों ने बताया कि कम से कम अभी 2 शिक्षक का व्यवस्था हो जाएगा तो हम लोगों का पढ़ाई हो सकेगा वहीं बसंतपुर के ग्रामीणों के द्वारा एक माह पूर्व छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय टेका को लिखित आवेदन देकर मांग किया गया कि तत्काल 2 शिक्षक का व्यवस्था किया जाए जिससे बच्चों का पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके
विडंबना तो यह है कि छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के स्कूल का यह हाल है तो और जगह क्या हाल होगा ।
वही इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर से फोन पर चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर तथा कलेक्टर महोदय बलरामपुर को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता।
जबकि विकास खंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर के द्वारा प्राथमिक शाला थानापारा बसंतपुर के सहायक शिक्षक प्रदोष कुमार धुर्वे को अपने ऑफिस में सलंग्न कर दिया गया है जबकि स्कूल में शिक्षक नहीं हैं ।ऐसे में शिक्षक को संलग्न करके अपने ऑफिस में बैठाना कहां तक न्याय संगत है जिसे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और मांग करते हैं कि शिक्षक को तत्काल प्राथमिक शाला थाना पारा बसंतपुर में भेजें।