स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) में 5 छात्रों को प्रायोजित किया जाएगा…

www.khabarwala.news

schedule
2022-07-16 | 13:41h
update
2022-07-16 | 13:41h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) में 5 छात्रों को प्रायोजित किया जाएगा…

raipur@khabarwala.news

Advertisement

सूरजपुर/16जुलाई 2022 :टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) में 5 छात्रों को प्रायोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि अगला सत्र बीएससी के लिए 1 सितंबर 2022 से शुरू होने वाला है। एचएचए और सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 18 अगस्त 2022 को प्रवेश 31 जुलाई तक लिए जा सकते हैं।

पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों को प्रायोजित निम्न कोर्स के लिए आयोजित किया जाएगा। जिसमें बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट में 3 साल का कोर्स। कुल शुल्क 501500 रुपये (पाठ्यक्रम शुल्क 328700 रुपये $ 3 साल के लिए आवास 64800 $ 3 साल के लिए मेस शुल्क 108000)।खाद्य उत्पादन में डिप्लोमा डेढ़ वर्ष का पाठ्यक्रम। (कक्षा शिक्षण का 1 वर्ष और उसके बाद 06 महीने का औद्योगिक प्रशिक्षण)। कुल शुल्क 105350 (पाठ्यक्रम शुल्क 47750 $ 1 वर्ष के लिए आवास 21600 $ 1 वर्ष के लिए मेस शुल्क 36000)। डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विसेज, डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग ऑपरेशंस डेढ़ साल का कोर्स। (कक्षा शिक्षण का 1 वर्ष और उसके बाद 06 महीने का औद्योगिक प्रशिक्षण)।कुल शुल्क 94350 (पाठ्यक्रम शुल्क 36750 $ 1 वर्ष के लिए आवास 21600 $ 1 वर्ष के लिए मेस शुल्क 36000)।

शुल्क का भुगतान निम्नलिखित बैंक खाते में अग्रिम रूप से करना होगा-

बैंक का नाम- आईडीबीआई बैंक, उपरवाड़ा शाखा,

खाता संख्या 1291104000002035,

खाते का नाम – इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, आईएफएससी कोड, आईबीकेएल0001188.

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन – https://ihmraipur.com पर किया जा सकता है इस पर आयोजित कोर्स में बीएससी के लिए कम से कम 5 उम्मीदवारों और प्रत्येक डिप्लोमा कोर्स के लिए कम से कम 3 से 4 उम्मीदवारों को प्रायोजित डीएमएफ मद से किया जाएगा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.10.2024 - 05:10:35
Privacy-Data & cookie usage: