raipur@khabarwala.news
रायपुर: विदित हो कि मार्च 2022 तक ready-to-eat समूह के द्वारा तैयार कर वा नगर ब्लॉक के प्रत्येक आंगनवाड़ी तक नियमित पहुंचाया जाता था जिसे प्रत्येक मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा छोटे बच्चे गर्भवती महिलाओं को दिया जाता था किंतु शासन द्वारा अप्रैल 2022 में इसका संचालन करने बीज निगम को आपूर्ति करने को आदेशित किया गया किंतु बीज निगम के द्वारा 4 माह बीत जाने के बाद भी बीज निगम के द्वारा ready-to-eat वाड्रफनगर के किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे छोटे-छोटे बच्चे तथा गर्भवती महिलाएं वंचित हैं ऐसे में शासन एक तरफ कुपोषण दूर करने का वादा करती है ऐसे में कैसे दूर होगा कुपोषण ।
वही इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान से फोन पर चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि अप्रैल माह से शासन द्वारा बीज निगम को ready-to-eat आपूर्ति के लिए दिया गया है किंतु बीज निगम द्वारा मई माह में एक बार दिया है इसके बाद अभी तक 3 माह बीत जाने के बाद भी ready to eat उपलभध नहीं कराया गया है।