पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) द्वारा किया गया जिला बलरामपुर रामानुजगंज का वार्षिक निरीक्षण…

www.khabarwala.news

schedule
2022-07-16 | 17:13h
update
2022-07-16 | 17:13h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) द्वारा किया गया जिला बलरामपुर रामानुजगंज का वार्षिक निरीक्षण…

raipur@khabarwala.news

बलरामपुर पुलिस परेड ग्राउंड में ली परेड की सलामी, रछित केंद्र बलरामपुर का किया विधिवत निरीक्षण

पुलिस लाईन बलरामपुर में दरबार लगाकर सुनी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण करने का दिया आश्वासन

बलरामपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “उड़ान” निःशुल्क कोचिंग क्लास का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों से हुए रूबरू, कमियों को दूर करने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कार्य छेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को किया प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

थाना रामानुजगंज का किया वार्षिक निरीक्षण, कमियां पाए जाने पर थाना प्रभारी को लगाई कड़ी फटकार

  थाना पस्ता का किया निरीक्षण, लंबित शिकायत, अपराध मर्ग की संख्या अधिक पाए जाने पर शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

जिला बलरामपुर-रामानुजगंज : दिनांक 15-16 जुलाई 2022 को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय कुमार यादव (भा.पु से.) द्वारा जिला बलरामपुर रामानुजगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा को प्रातः 09:00 बजे रक्षित निरीक्षक बलरामपुर द्वारा परेड की सलामी दी गई परेड की सलामी पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा निरीक्षण परेड में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के टर्न आउट को विधिवत चेक किया गया।

अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारी को इनाम खराब टर्न आउट वाले अधिकारी कर्मचारी को सजा दी गई। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा निरीक्षण परेड में उपस्थित अधिकारियों से बारी-बारी टोलीवार परेड ड्रिल कमांड कराया गया।

Advertisement

बाद पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया, वाहन शाखा में ड्राइवर डायरी अद्यतन नही होने तथा वाहनों का रख रखाव सही नही पाए जाने पर वहां शाखा प्रभारी को सजा देकर दंडित किया गया। निरीक्षण परेड के दौरान डॉग मास्टर के द्वारा पुलिस डॉग से भी पुलिस महानिरीक्षक को सलामी दिलवाई गई।

पश्चात पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव द्वारा रक्षित केंद्र में पुलिस दरबार लगाकर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित किया एवं उनकी समस्याओं को सुना गया तथा कर्मचारियों की समस्याओं का यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

आईजी सरगुजा द्वारा रक्षित केंद्र में परेड एवं दरबार के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर का निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव द्वारा पूरे कार्यालय का भ्रमण किया एवं कार्यालय की साफ-सफाई की प्रशंसा की गई, इसके पश्चात आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों की बैठक ली एवं सभी शाखाओं का शाखावार निरीक्षण किया गया। जिन शाखाओं में कमियां पाई गई उनके शाखा प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए समय सीमा निर्धारित कर कमियों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा सभी प्रभारियों से कहा कि आम जनता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने पर किसी प्रकार की भी समस्या ना हो एवं आमजनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा कलिंग एग्रो कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में सराहनीय योगदान करने वाले पुलिसकर्मियों तथा जिले में चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के दौरान अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

बलरामपुर पुलिस द्वारा सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर भर्ती की तैयारी हेतु चलाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम *उड़ान* की भूरी भूरी प्रशंसा की, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा आईजी सरगुजा को बताया गया कि उड़ान कार्यक्रम के तहत जिले के करीब 200 से अधिक अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोचिंग क्लास में उपस्थित अभ्यर्थियों को आईजी सरगुजा ने संबोधित कर उन्हें अपनी पूरी मेहनत से तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए आईजी सरगुजा ने एसपी मोहित गर्ग के साथ-साथ संपूर्ण बलरामपुर पुलिस की प्रशंसा की।

 तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2022 को 10 :00 बजे जिला बलरामपुर के थाना रामानुजगंज पहुंच कर थाना रामानुजगंज में बारी बारी से जरायम, मर्ग, कैश बुक, तैनाती रजिस्टर, मिनिस्ट बुक, वारंट रजिस्टर, गुंडा बदमाश रजिस्टर, जप्ती माल रजिस्टर, गुम इंसान, आगजनी, मुसाफिर, सजायाब, पेंशन, बंदूक लाईसेंस, शिकायत, ईनाम, ग्राम अपराध पुस्तिका रजिस्टर की विस्तार से जाँच किया गया। थाना रामानुजगंज में दस्तावेजों का रखरखाव, दस्तावेजों का संधारण सही नही पाया गया। जिसके लिए थाना प्रभारी रामानुजगंज को दंडित किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु समय सीमा देकर कमियों को शीघ्र ठीक करने निर्देशित किया गया। 

पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना पस्ता पहुंच कर थाना पस्ता में बारी बारी से जरायम, मर्ग, कैश बुक, तैनाती रजिस्टर, मिनिस्ट बुक, वारंट रजिस्टर, गुंडा बदमाश रजिस्टर, जप्ती माल रजिस्टर, गुम इंसान, आगजनी, मुसाफिर, सजायाब, पेंशन, बंदूक लाईसेंस, शिकायत, ईनाम, ग्राम अपराध पुस्तिका रजिस्टर की विस्तार से जाँच किया गया। कमियों को शीघ्र ठीक करने निर्देशित किया गया।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के साथ में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम एवम् आईजी स्टेनो उप निरीक्षक(अ) श्री पुष्पेंद्र शर्मा लगातार उपस्थित रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
26.10.2024 - 20:33:29
Privacy-Data & cookie usage: