www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
सरगुजा आईजी अजय कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बलरामपुर पुलिस की तारीफ की, कलिंग एग्रो कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के 09 आरोपी और गिरफ्तार ,अन्य की तलाश जारी।
बलरामपुर,15 जुलाई, सरगुजा आईजी अजय कुमार यादव ने कलिंग एग्रो कंपनी नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया की बलरामपुर पुलिस की सजगता और सफल प्रयास के कारण ही अन्य राज्यों को भी इस गिरोह के बारे में पता लगा,
उन्होंने बलरामपुर पुलिस की सराहना की, उन्होंने बताया कि आज 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है इसमें 07 लाख 26 हजार की नगद राशि, 12 मोबाइल फोन, 03 एटीएम कार्ड,01 चेक बुकआई०डी०बी०आई० का, 24. 5 लाख रुपए अकाउंट में है, उसे सील करा दिया गया है,
उन्होंने बताया कि अभी जांच में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है, उन्होंने बताया कि लगभग अन्य राज्यों को मिलाकर तीन करोड़ की राशि गबन का अनुमान है, जिसे बलरामपुर पुलिस ने उजागर करके सराहनीय कार्य किया है ,
ईन लोगों के द्वारा बलरामपुर जिले में 80 लाख की ठगी की जा चुकी है, कुछ दिनों पूर्व भी 5 लोगों को और गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, शामिल रहे, पांच आरोपी जो गिरफ्तार हुए थे, इनके पास से अनेकों सिम कार्ड, 4 मोबाइल, ₹75000 नगद और एक डस्टर गाड़ी जिसका नंबर यूपी 32 ई०धी० 65 66 इसे जप्त किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक रमाकांत साहू संतराम आयाम सुषमा सिंह उप निरीक्षक अमित गुप्ता विनोद पासवान रजनीश सिंह सा.उ.नी. संदीप सिंह राफेल तिर्की और संतोष सिंह शैलेंद्र तिवारी शिव पटेल अंकित जयसवाल संतोष गुप्ता अभिषेक पटेल रिंकू गुप्ता साइबर सेल से कलेश्वर तिर्की मंगल सिंह अमरेंद्र सिंह राज कमल सैनी प्रदीप साना इत्यादि शामिल रहे।