जिले के 120 केन्द्रों में शुरू हुआ नि:शुल्क बूस्टर डोज टीकाकरण…

raipur@khabarwala.news

– बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों में दिखा उत्साह, 

– जिला अस्पताल और ब्लॉक स्तर पर क्षेत्रीय विधायकों की उपस्थिति में शुरू हुआ अभियान 

बिलासपुर, 15 जुलाई 2022, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिले में शुक्रवार से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक यानी बूस्टर डोज नि:शुल्क लगने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 120 से अधिक वैक्सीन केन्द्रों के माध्यम से जिले के करीब 9.36 लाख लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा।

इसी क्रम में जिला अस्पताल में नगर विधायक शैलेश पांडेय एवं ब्लॉक स्तर पर क्षेत्रीय विधायकों की उपस्थिति में टीकाकरण बूस्टर डोज महाभियान की शुरूआत हुई। आगामी 30 सितंबर तक जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,मोहल्ला क्लीनिक , सिम्स व जिला अस्पताल में बूस्टर डोज का टीकाकरण किया जाएगा।

इस बारे में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सेमुअल ने बताया “जिले में 18 वर्ष व उससे अधिक के 13.32 लाख लाभार्थी हैं, वर्तमान में 9.36 लाख से अधिक ऐसे लाभार्थी हैं जिनका 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो गया है, जिनको सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था अमृत महोत्सव के तहत तीसरी डोज 30 सितंबर तक विशेष अभियान के तहत नि:शुल्क लगाई जाएगी। इससे पहले ऐसे हितग्राहियों के लिए प्रीकॉशन डोज की निःशुल्क व्यवस्था नहीं थी। कोविड-19 टीकाकरण सभी अस्पतालों स्वास्थ्य केन्द्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र, स्कूल एवं कॉलेजों आदि में कुल 120 जगहों पर किया जाएगा।

जिन लोगों ने अभी तक प्रीकाशन डोज नहीं लगवाया है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर निशुल्क कोविड टीके का प्रीकाशन डोज लगवा सकते हैं।“ तखतपुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील हंसराज ने बतायाः “विशेष अभियान की शुरुआत संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह एवं नगरपालिका अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास की उपस्थिति में हुई। कोवि़ड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की अपील की जा रही है।“

लोगों का मानना कोविड-19 संक्रमण के खतरे से बचाव का उपाय है टीका- वैक्सीन लगवाने आए 48 वर्षीय राकेश कुमार ने बतायाः “मैंने छह माह पूर्व ही कोविड-19 बचाव का टीका लगवाया था। विशेष अभियान चलाकर प्रीकॉशन डोज लगवाने की जानकारी मिलने पर मैंने टीका लगवाया। कोविड-19 संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। इसलिए लोगों को प्रीकॉशन डोज भी अवश्य लगाना चाहिए।“ वहीं तखतपुर स्वास्थ्य केन्द्र में प्रीकॉशन डोज लगवाने आए 52 वर्षीय रमेश कुमार ने बतायाः “कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। मुझे भी कोरोना हुआ था, लक्षण काफी हल्के थे इसलिए परेशानी नहीं हुई। इसकी मुख्य वजह टीकाकरण करवाना था। मेरे परिवार के अन्य सदस्यों का भी अगले माह 26 सप्ताह पूरा होगा, उन्हें भी प्रीकॉशन डोज जरूर लगवाऊंगा।“

नजदीकी केंद्रो में जाकर लगवाएं प्रिकाशन डोज स्वास्थ्य विभाग की अपील- सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने पत्र जारी कर 30 सितंबर तक विशेष अभियान में 18 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने सभी स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की है कि “कोरोना संक्रमण से बचने के लिए निर्धारित आयु वर्ग वाले बच्चे जिन्हे अब तक वैक्सीन नही लगी है, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी समस्या के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *