सीमित परिवार और जागरूकता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ…

raipur@khabarwala.news

– जनमानस को सीमित परिवार के महत्व के प्रति जागरूक करने और परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने का आह्वान

तखतपुर, बिलासपुर 12 जुलाई 2022:  ‘दुनिया 8 अरब की ओर…’ विश्व जनसंख्या दिवस पर इस आशय को गंभीरता से लेते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तखुतपुर में भी लोगों को परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, मानवाधिकार और मातृत्व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सीमित परिवार के महत्व पर चर्चा कर जनसंख्या स्थिरता का प्रयास करने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हंसराज ने विकास खंड स्तर पर सभी स्वास्थ्य टीम को शपथ दिलाई।

इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हंसराज ने बताया: “जिले में 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा का आयोजन 27 जून से 10 जुलाई तक किया जा चुका है। विकासखंड स्तर पर जिसमें 20 परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाने के इच्छुक लोगों ( महिला एवं पुरूष) का चयन किया गया है, जिन्हें दूसरे चरण में 20 जुलाई तक नसबंदी की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।“ उन्होंने आगे बताया: “जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा जो 11 जुलाई से 20 जुलाई तक मनाया जाना है । इस संबंध में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक कर सभी योग्य दंपतियों से संपर्क कर दंपतियों को परिवार नियोजन के लाभ और परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों जैसे पुरुष नसबंदी ,महिला नसबंदी, आई यू सी डी, कंडोम के उपयोग के बारे में बताने को कहा गया। अधिक से अधिक दंपत्ति जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का लाभ उठा पाए इसके लिए पूरी तत्परता से ऐसे दंपतियों को प्रोत्साहित करते हुए सभी कर्मचारियों को घर घर जाकर उन्हें प्रोत्साहित करने कहा गया है।“ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य सयोंजक ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और सुपरवाइजर ने पखवाड़ा के प्रथम चरण के दौरान अपने अनुभव को साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *