आईटीबीपी से निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर जिले के 2 बच्चे जवाहर नवोदय में हुए चयनित…

raipur@khabarwala.news

नारायणपुर 11 जुलाई 2022 :29वीं वाहिनी भातिसीपु बल नारायणपुर में नक्सल दमन विरोधी अभियान में तैनात है। वाहिनी अपने जिम्मेवारी के क्षेत्र में नक्सल दमन विरोधी अभियान के साथ-साथ आम जनता के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के क्रार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। श्री समर बहादुर सिंह, सेनानी 29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्गदर्शन में 29वी वाहिनी भातिसीपु वाहिनी की सभी सीओबी द्वारा मुजंमेटा, नेलवाड, फरसगांव, झारा व धौडाई में स्थानीय बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने हेतु निःशुल्क कोचिंग व शारीरिक प्रशिक्षण हेतु साजो-सामान भी वितरण किया गया है। वाहिनी की सभी सीओबी में स्थानीय स्कूली बच्चों जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी करने हेतु सीओबी में विशेष निःशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। सीओबी मुजंमेटा में स्थानीय 11 स्कूली बच्चों को नवोदय परीक्षा में प्रवेश हेतु बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें कि 2 बच्चों का कोंगेरा निवासी संतोष कोर्राम एवं मुंडपाल निवासी गोबिंद कोर्राम का जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु चयन परीक्षा मे बाजी मारी, जिससे बच्चों और उनके परिवार जन व स्थानीय जनता में खूशी की लहर दौड पड़ी।

श्री समर बहादुर सिंह, सेनानी 29वीं वाहिनी द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामाना की। इसके अतिरिक्त वाहिनी द्वारा अपने ईलाके में स्थानीय युवाओं को खेल-कूद, स्किल डिवलवमेंट व राज्य पुलिस, केन्दीय पुलिस बल एवं सेना इत्यादी में भर्ती होने हेतु भी प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे कि युवाओं को देश-सेवा, सुरक्षा अभियान से जोड़ा जा सके। बच्चों को निःशुल्क कोचिंग एवं परीक्षाओं में सफल होने हेतु सीओबी मुजंमेटा में तैनात श्री संजीव कुमार, सहायक सेनानी, नि.जीडी राजकुमार, हव.ई.एस.सी. महीपाल व कॉस्टेबल सचिन कुमार का योगदान सराहनीय रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *