www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
– अस्तपताल में भर्ती मरीजों एवं दूसरे राज्यों से आने वालों की हो रही जांच
– कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन की स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
रायपुर, 8 जुलाई 2022 : धीरे-धीरे कोविड के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक ओर जहां प्रदेश की सीमा,रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर फिर से कोरोना की जांच शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर अब अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं अन्य की भी कोरोना जांच की जा रही है, ताकि समय रहते कोविड मरीजों की पहचान कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
इसके साथ ही विभाग द्वारा लगातार लोगों से कोविड का टीका लगाने और कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन , मास्क का प्रयोग करने और जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें वैक्सीन लगवाने तथा जिनका बूस्टर डोज छूटा है तो उन्हें घर-घर लगाए जाने की व्यवस्था भी विभाग ने की है। हर पीएचसीर सीएचसी में कोविड जांच की सुविधा है जहां वर्तमान में 10,000 के करीब सैंपल औसतन हर दिन जांच किये जा रहे हैं।
इस संबंध में संचालक महामारी नियंत्रण डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया: “बदलते मौसम में बीमारियां बढ़ने की सम्भावना भी बनी रहती है। कोविड और बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतना नुकसान दायक हो सकता है। बदलते मौसम में कोरोना संक्रमण से बचाव बेहद जरूरी है। इसलिए बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाकर चिकित्सक से संपर्क करें। जिन लोगों ने कोविड का टीका और बूस्टर डोज नहीं लगवाया है वह समय रहते खुद को टीकाकृत कर अपने और अपने परिवार को कोविड संक्रमण से बचाएं। इस मौसम में सर्दी, खांसी-जुकाम आम है, ऐसी स्थिति में घबराने की बजाय जागरूक रहने की आवश्यकता है। ऐसे लोग जिनमें सर्दी खांसी या कोरोना के लक्षण प्रतीत हों वह तुरंत इसकी जांच कराएं, मास्क का प्रयोग करें और सार्वजनिक स्थलों पर सतर्क रहें। “
उन्होंने आगे बताया: “एक बार फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं भले ही इनकी रफ्तार अभी धीमे है पर इसे तेज होने में समय नहीं लगता है। इसलिए कोरोना जांच पर विशेष जोर दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा एयरपोर्ट के साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं अन्य की भी कोरोना जांच की जा रही है, ताकि समय रहते कोविड-19 के मरीजों की पहचान कर कोरोना के संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सके।“
प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.32 प्रतिशत- स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 7 जुलाई 2022 को कुल 10,813 सैंपलों की जांच हुंई। जिसमें 251 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और 9 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए । इनमें रायपुर से 61, दुर्ग से 45, राजनांदगांव से 24, बेमेतरा से 17, बिलासपु़र से 15, सरगुजा से 13, सूरजपुर एवं बलौदाबाजार से 10-10, जांजगीर चांपा से 9, कबीरधाम से 7, बालोद एवं कोरिया से 6-6, महासमुंद, मुंगेली एवं कोरबा से 4-4, जशपुर एवं बलरामपुर से 3-3, गरियाबंद, दंतेवाड़ा एवं धमतरी से 2-2 तथा कोंडागांव, बस्तर, रायगढ़ एवं कांकेर से 1-1 शामिल हैं। वहीं प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.32 प्रतिशत रही।
सतर्क रहें बरतें सावधानी – सर्दी जुकाम होने पर चिकित्सक की सलाह लें, हमेशा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें, हाथ न मिलाएं , घरों और अपने आसपास साफ-सफाई का ख्याल रखें, फ्लू जैसे कोई भी लक्षण हो तो एहतियात बरतें, सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें, साबुन और पानी से हाथों को बराबर धोते रहें, बाहर से घर आने पर सबसे पहले पहने हुए कपड़ों को बदलें और हाथ-पैर अच्छी तरह से धोकर ही घर के लोगों और बच्चों के संपर्क में आएं, संक्रमण के प्रभाव में आए व्यक्ति से मिले हों तो जल्द कोविड जांच कराएं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और कोविड टीका और उसका बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।