आज देश व पिछड़ा वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है

अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू – www.khabarwala.news

schedule
2022-07-05 | 07:53h
update
2022-07-05 | 07:53h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
आज देश व पिछड़ा वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है – अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू

raipur@khabarwala.news

राज्य स्तरीय ओबीसी

 प्रशिक्षण शिविर संपन्न

झानू नागेश /धमतरी: पिछड़े वर्गों से काफी संख्या में जनप्रतिनिधि देश की संसद व विधानसभाओं में पहुँचे हैं और यह संभव हो सका है समाज के बीच चले निरंतर भारतव्यापी के सूत्रधार एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, डॉ. अम्बेडकर व डॉ. राममनोहर लोहिया के निकट सहयोगी रहे त्यागमूर्ति आर. एल. चन्दापुरी के जागरूकता कार्यक्रमों से । किन्तु आज देश व पिछड़ा वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है। देशोत्थान हेतु देश के पुनःनिर्माण में पिछड़े-अति पिछड़े वर्गों के लिये सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक एकरूपता का सिद्धांत जो संविधान में समायोजित किये गये थे, उसके क्रियान्वयन हेतु पिछड़े वर्गों के जनप्रतिनिधियों को अपनी खामोशी तोड़नी चाहिये।” ये बातें आज यहाँ टिकरापारा, रायपुर स्थित दानवीर भामाशाह साहू छात्रावास के प्रांगण में अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ द्वारा संबंद्ध ओबीसी संयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय ओबीसी प्रशिक्षण सह प्रतिनिधि सम्मेलन में अध्यक्षता कर रहे संघ के राष्ट्रीय महासचिव सह छत्तीसगढ़ के प्रभारी तथा ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने की।

Advertisement

*अपने अध्यक्षीय संबोधन में संघ के राष्ट्रीय महासचिव शत्रुघन सिंह साहू ने कहा 14 सूत्रीय पारित प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री व विपक्षी दलों के नेताओ को ज्ञापन सौंपेंगी तथा उनसे देश में मंडल आयोग तथा छत्तीसगढ़ में 54% आबादी वाले ओबीसी को 27% की जगह केवल 14% आरक्षण दिया जा रहा है उसे 52% तक बढ़ाने के लिये प्रस्ताव लाया गया है। उसे लागू करने संघ प्रदेश व देश के स्तर पर आंदोलन को खड़ा करेगी। श्री शत्रुघन सिंह साहू जी ने सम्मेलन में त्यागमूर्ति चन्दापुरी की 99 वीं जन्म दिवस के अवसर पर संघ की अपनी राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में ओयोजित करने का प्रस्ताव लाया जिसे करतलध्वनि मत से पारित किया ।*

 

*मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह चन्दापुरी ने अपने संबोधन में कहा कि “अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ गाँधीयुग से जुड़ा है और आजादी प्राप्ति के साथ भारत की नींव व लोकतंत्र की जड़े मजबूत की है किन्तु राष्ट्रीय दलों की नीति व नीयत जो पिछड़े वर्गों के संवैधानिक हितों की भक्षक की रही है, उन्हें उठने से रोकने के लिये उनमें धर्म-भेद, जाति-भेद, वर्ण-भेद व ऊँच नीच की भावना को फैला कर उनकी एकता को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं”।*

 

*श्री चन्दापुरी ने आगे कहा कि, भारतव्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन की उपलब्धि, भविष्य में देश के पुनः निर्माण में संघ की भूमिका को सही ढंग से उठाने व उसके उद्देश्यों की पूर्ति हेतु मैं देश के विभिन्न राज्यों में जाकर विभिन्न सामाजिक, बौद्धिक व राजनैतिक संगठनों के संगठनकर्ताओं व कार्यकर्ताओं को एकताबद्ध कर पिछड़े वर्गों के संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागृत करने और उसके शीघ्र क्रियान्वयन करवाने के उद्देश्य से आज यहाँ आप सबों के पास पहुँचा हूँ। इंद्रकुमार चंदापुरी जी ने आज से अब 52% श्री चन्दापुरी ने बताया कि संघ ने विगत् 14 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से ओबीसी के 27% अनुपातिक आरक्षण को बढ़ाकर आबादी के अनुसार 52% आरक्षण देने हेतु संविधान के अनुच्छेद 15 (4) व 16 (4) में संशोधन के लिये संविधान संशोधन विधेयक संसद से पारित कराने व कानून बनाने संबंधित 8 सूत्री प्रस्तावों को दिया गया था किन्तु इस दिशा में अभी तक कुछ नहीं किया जाना घोर चिंता का विषय है। एनडीए-1 की केन्द्रीय सरकार के तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 2021 की जनगणना में पिछड़े-अगड़े व सभी धर्मों के जातियों की गणना कराने के आदेश के बाद भी जनगणना का न होना केवल भ्रमात्मक व गलत है बल्कि संवैधानिक मूल्यों का घोर उल्लंघन है।

श्री चन्दापुरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिहार के तर्ज पर पिछड़ी-अति पिछड़ी जातियों के जातिगत जनगणना शीघ्र शुरू करवाने की अपील करते हुए सम्मेलन में पिछड़ों के विकास से संबंधित 14 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित करवाने के लिये रखा जिसे सम्मेलन में करतलध्वनि से पारित किया।

सम्मेलन में श्री नंदनजी पाटणवार, डीपी साहू, डॉ. सरिता साहू, श्रीमती चित्रलेखा साहू, अवधेश पटेल, नारायण साहू, महेश जैन, अशोक साहू, हृदयराम यादव, ई.के. आर.एस. कुलहारा, विजेंद्र देवांगन, स्वदेश गुप्ता, रामेश्वर जायसवाल, दयाराम यादव, हरीश सिन्हा, नोहरलाल साहू, समरुराम सिन्हा, चौवरम साहू, टिकेश्वर साहू, शैलेंद्र कुमार साहू, लुकेश राम साहू, कृष्ण जैन, रामविशाल साहू, टिकेंद्र कुमार साहू, शत्रुघ्न राम साहू , पंडित घनश्याम प्रसाद साहू, तमेश्वर साहू, अधिवक्ता संजीव कुमार साहू, खिलाड़ी पटेल, चंद्रकांत वर्मा, संजय प्रकाश साव, प्रभुदयाल साहू, जगदीश प्रसाद जैन, विष्णु श्रीवास्तव, मधुसूदन साहू, थानूराम साहू, हेमंत यादव, चौथराम साहू, सेवक सोनकर, साहू रामलाल गुप्ता, रेमन दास साहू, दीनानाथ साहू, गजेंद्र साहू, एवं अन्य तथा छत्तीसगढ़ ओबीसी समुदाय के हजारों प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.11.2024 - 21:02:05
Privacy-Data & cookie usage: