भेंट मुलाकात – रामगढ़

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 28 जून 2022 :भेंट मुलाकात – रामगढ़ :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात में संबोधित करते हुए हास्य में कहा जब वे छोटे थे तो चरवाहे लोगों के साथ चले जाते थे। शाम को देर से आने पर डांट पड़ती थी।

मुख्यमंत्री ने यहां लोगों की समस्याएं सुनी, उनसे बात करते हुए घुघरा गांव की मंजू ने बताया कि उसने 70 हजार का गोबर बेचा, राशि का उपयोग घर बनाने किया और मोबाइल खरीदी।

रामगढ़ की प्रज्ञा साहू ने कहा उसे सिर दर्द की शिकायत थी, हाट बाजार गई तो मोबाइल वेन देखा, जिसमें आपकी तस्वीर लगी थी वहां मैंने चेकअप कराया तो पता लगा कि बीपी लो है। मुझे दवाई दी गई जिसके बाद से अब मैं ठीक हूं। मुख्यमंत्री ने प्रज्ञा से कहा कि बीच-बीच में चेकअप कराते रहना।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रामगढ़ में बालिका हॉकी खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस टीम के खिलाड़ी कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के दूरस्थ गांवों से आते हैं, इन्होंने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी भागेदारी की है।

टीम की खिलाड़ियों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने गोल पोस्ट में गोल भी दागा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *