पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 17,073 नए केस सामने आए, 21 मरीजों की मौत…

raipur@khabarwala.news

Corona Cases in India: कोरोना के 17,073 नए केस, 21 मरीजों की मौत

कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 17,073 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 21 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी देश में 94,420 एक्टिव मरीज हैं यानि इतने मरीजों का इलाज अलग-अलग राज्यों में चल रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव 2022: यशवंत सिन्हा आज करेंगे नामांकन

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन के दौरान तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की उपस्थिति को लेकर संशय बना हुआ है। सिन्हा आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, इस दिन ममता के भी राज्य में कई व्यस्त कार्यक्रम हैं। बता दें कि यशवंत सिन्हा हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। हालांकि राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा का नाम प्रस्तावित किया था। ममता बनर्जी सोमवार को पूर्व बर्द्धमान में एक जनसभा करेंगी। अगले दिन आसनसोल में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसीलिए यशवंत सिन्हा के नामांकन के दौरान तृणमूल सुप्रीमो की उपस्थिति को लेकर संशय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *