परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया स्कूली बसों का फिटनेस सहित सम्पूर्ण चेकिंग…

raipur@khabarwala.news

झानू नागेश /धमतरी:धमतरी पुलिस*-27-06-22:

 *स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के अनुसार स्कूल बसों की गई जांच

54 बसों की की गई चेकिंग एवं बस चालकों की आखों की कराई गई जॉच

 

दिनांक 26.06.2022 को शोभाराम देवागन खेल मैदान (एकलव्य परिसर ) में जिले में संचालित प्रायवेट स्कूल बसो की चेकिंग की गई जिसमें मॉडल स्कूल , सेंट जेवियर स्कूल , मेनोनाईट स्कूल सर्वोदय स्कूल , डी.पी.एस स्कूल , महानदी एकेडमी स्कूल नगरी , सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बेलरगांव , समाधान स्कूल मंनरौद , के कूल 54 स्कूल बस की चेकिंग की गई जिसमें 30 बस माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन अनुसार फीट पाये गये 24 बस में से बिना परमीट के 05 बस बिना फीटनेश 08 बस बिना प्रेशर हार्न के 01 बस बिना प्रदुषण प्रमाण पत्र 01 बस बिना केबिन लाईट के 01 बस बिना सी .सी .टी व्ही कैमरा के 02 बस एंव अन्य धाराओं पर 06 बसो में कमी पाई गई जिसमें परिवहन विभाग द्वारा 65,300 रूपये समन शूल्क वसूल किया गया , एंव उक्त खामियों को पुर्ति कर 07 दिवस के भीतर खामीपुर्ति प्रमाण – पत्र प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया । 03 बस 12 वर्ष से अधिक का होने से बसों का संचालन नहीं करने समझाईश दी गई । मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 45 वाहन चालको का नेत्र प्रशिक्षण किया गया जिसमें 03 वाहन चालको का दृष्टिदोष पाये जाने पर चश्मा का नंबर देकर चश्मा बनवाने सलाह दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा

स्कूली बच्चों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस निर्देशित किया गया है , कि स्कूल बसों एवं आटो में निर्धारित क्षमता के आधार पर स्कूली बच्चों को बिठाने एवं तेज गति ना चलाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।

उक्त कार्यवाही में पुलिस विभाग से यातायात प्रभारी, रक्षित निरीक्षक के. देव राजू, सउनि उमेश शुक्ला, प्रआर.जंयत चन्द्राकर , चमन सिंह ठाकुर आर.धर्मेन्द्र जांगड़े , प्रेमा मरकाम , चालक चम्पेश्वर सोनी , संतोष ठाकुर परिवहन विभाग से जिला परिवहन अधिकारी अब्दूल मुजाहिद परिवहन निरीक्षक, प्रवीण धुर्वे उप निरीक्षक एन के सोरी,सउनि जय प्रकाश साहू , युवराज साहू ,अनिल भारती, कमलेश नागवंशी, राम कुमार खरे सहायक वर्ग 02 सैनिक मनीष मिश्रा, दुर्वशा साहू स्वास्थ्य विभाग से गुरूशरण साहू नेत्र सहायक अधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला नेत्र सहायक अधिकारी भोयेन्द्र कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी संतोष कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी टोमेश्वर भंण्डारी जूनियर सेक्रेटरी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *