www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 जून 2022:छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध साहित्यकार पंडित माधव राव सप्रे की 151वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 18 और 19 जून को राज्य स्तरीय सप्रे स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया है। ईको हिल रिसॉर्ट कबीर चबूतरा में साहित्यकारों और आगन्तुकों को प्राकृतिक वातावरण की सुखद अनुभूति होगी। कार्यक्रम मंे देश-प्रदेश के जाने-माने कवियों और साहित्यकारों द्वारा सप्रे जी की स्मृति में कविता पाठ, गायन, विचार विमर्श, व्याख्यान और भ्रमण कार्यक्रम होगा।
सप्रे स्मृति महोत्सव का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे विधायक डॉ के के ध्रुव करेंगें। संभागायुक्त डॉ संजय अलंग कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दिल्ली से आए कवि-कथाकार श्री उदय प्रकाश कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होगें। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी स्वागत उद्बोधन देंगी। श्री राहुल कुमार सिंह आधार व्यक्त करेंगे।
प्रशासन द्वारा सप्रे स्मृति महोत्सव का आयोजन ईको हिल रिसोर्ट कबीर चबूतरा में करानें का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने और साहित्यकारों तथा आगन्तुकों को नैसर्गिक वातावरण से रूबरू कराना है। कबीर चबूतरा को दो महान संतों और समाज सुधारक कबीर दास जी और गुरु नानक देव जी के मिलने का ऐतिहासिक स्थल माना जाता है। इसके आस-पास कई पर्यटन स्थल भी हैं।
समारोह स्थल तक लोगों के पहुंचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसके तहत गौरेला विकासखंड के लोगों के लिए बस सुविधा सुबह 7.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से, पेंड्रा विकासखंड के लोगों के लिए के सुबह 7.30 बजे मल्टी पर्पस स्कूल मैदान से और मरवाही विकासखंड के लोगों के लिए सुबह 7 बजे रेस्ट हाउस से बस सुविधा की व्यवस्था की गई है।
सप्रे स्मृति महोत्सव के प्रथम सत्र 10.30 से 12.30 बजे तक माधवराव सप्रे का साहित्यिक संसार पर सप्रे और स्वतंत्रता आंदोलन पर गणेश शंकर शर्मा राजनांदगांव विचार व्यक्त करेंगे। इसी तरह एक टोकरी भर मिट्टी हिंदी कहानी की दशा पर मृदुला सिंह अंबिकापुर, अनुवाद सीमा और संभावना पर गीत चतुर्वेदी भोपाल विचार व्यक्त करेंगे। प्रथम सत्र की अध्यक्षता उदय प्रकाश दिल्ली करेंगे।
द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक माधवराव सप्रे और उनकी पत्रकारिता पर वेदचंद जैन गौरेला, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा राजनांदगांव, अखिलेश नामदेव पेंड्रा, शरद अग्रवाल पेंड्रा और प्रोफेसर मनीषा शर्मा इंदौर विचार व्यक्त करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता सतीश जायसवाल बिलासपुर करेंगे।
तृतीय सत्र शाम 4.30 से 6.30 बजे तक साम्प्रदायिकता के सवाल और हिंदी पत्रकारिता पर अनिल चमड़िया दिल्ली, सांस्कृतिक पत्रकारिता का स्थान राजेश गनोदवाले रायपुर, प्रशासनिक दायित्व और सोशल मीडिया पर राजीव शर्मा शहडोल, सोशल मीडिया और उसकी चुनौतियां पर अतुल चौरसिया दिल्ली विचार व्यक्त करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता गीताश्री नई दिल्ली करेंगी। कविता पाठ शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक होगी। उदय प्रकाश दिल्ली, मीर अली मीर रायपुर, डॉ. संजय अलंग बिलासपुर, रामकुमार तिवारी बिलासपुर, गीत चतुर्वेदी भोपाल, शरद कोकास दुर्ग और पूनम वासम बीजापुर कविता पाठ करेंगे।
सप्रे स्मृति महोत्सव के दूसरे दिन 19 जून रविवार को विचार सत्र सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। इस सत्र में ’साहित्य की जगह’ विषय पर रामकुमार तिवारी बिलासपुर, ’पत्रकारिता और आदिवासी’ विषय पर अनिल चमड़िया दिल्ली, ’पत्रकारिता में स्त्री विषय’ पर गीताश्री नई दिल्ली, नक्सल क्षेत्र में रिपोर्टिंग पर मनीष गुप्ता जगदलपुर और मंगल कुंजाम दंतेवाड़ा विचार व्यक्त करेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित अतिथियों को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक कबीर चबूतरा, माई का मड़वा, माई की बगिया, सोनमुड़ा, अमरकंटक (नर्मदा उद्गम स्थल) का भ्रमण कराया जाएगा। शाम 7 से 9 बजे तक पद्मश्री प्रहलाद टिपाणिया समाज सुधारक महान संत कबीरदास की स्मरण में कबीर गायन करेंगे।