महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 4,255 नए केस, केरल और दिल्ली में डरा रही संक्रमण की रफ्तार…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्‍ली। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली के चलते देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 12,213 मामले दर्ज किए गए हैं जो 111 दिन में सबसे अधिक है और एक दिन पहले के मुकाबले 38.4 प्रतिशत ज्यादा हैं।

इनमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से 4,255 सामने आए हैं। केरल से 3,419 और दिल्ली से 1,300 से ज्यादा मामले हैं।

महाराष्‍ट्र में 4,255 और मुंबई में 2,366 नए मामले

महाराष्‍ट्र में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्‍ट्र में गुरुवार को कोरोना के 4,255 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही एक्टिव केस की संख्‍या बढ़कर 20,634 हो गई है। महाराष्‍ट्र में बुधवार को 4024 नए मामले सामने आए थे। वहीं महानगर मुंबई में 2,366 नए मामले सामने आए जबकी दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। मुंबई में संक्रमण दर बढ़कर 15.11 फीसद हो गई है।

दिल्‍ली में 1,323 नए केस

नई दिल्‍ली में गुरुवार को कोरोना के 1,323 नए केस सामने आए। इसके साथ ही राष्‍ट्रीय राजधानी में एक्टिव केस की संख्‍या बढ़कर 3,948 हो गई है। दिल्‍ली में संक्रमण दर 6.69 फीसद है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना के 1300 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही दिल्‍ली में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19,17,228 हो गया है जबकि दो मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की तादाद 26,225 हो गई है।

डरा रही संक्रमण

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में उच्‍च संक्रमण दर डरा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 7,100 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्कता में कमी नहीं लाने और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। दिल्‍ली में 7 जून को दर्ज की गई संक्रमण दर भी 1.92 प्रतिशत से बढ़कर 15 जून को 7.01 फीसद हो गई है। दिल्ली में बुधवार को बीते महीने में सबसे अधिक 1,375 केस आए थे

दिल्ली मेट्रो ने उठाए सख्‍त कदम।

दरराष्‍ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों को देख दिल्ली मेट्रो ने भी सख्‍त कदम उठाए हैं। दिल्‍ली मेट्रो ने यात्रियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्ते तैयार करने का फैसला किया है। डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर उड़न दस्तों को तैनात किया गया है। यही नहीं स्टेशनों पर और ट्रेनों के भीतर भी घोषणाएं की जा रही हैं।

केरल में 3,419 नए माम

वहीं केरल में बुधवार को कोरोना के 3,419 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,89,307 हो गई है। केरल में 18,345 एक्टिव केस हैं। केरल में महामारी से अब तक 69,853 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए हर किसी को मास्क पहनने और कोविड नियमों का पालन करने की आवश्यकता है

देश में 58,215 एक्टिव केस।ले

बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से 11 मौतें हुई हैं, जिनमें केरल से तीन और महाराष्ट्र से दो मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों में 4,578 की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 58,215 हो गई है जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के उबरने की दर 98.65 प्रतिशत और मृत्युदर 1.21 प्रतिशत पर बनी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *