raipur@khabarwala.news
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में भारी उछाल हुआ है। पिछले 24 घंटे में 12 हज़ार से ज्यादा लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। नए मामलों के चलते एक्टिव केस में भी चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि इस दौरान मौत के आंकड़ों को लेकर राहत बरकरार रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,32,57,730 तक पहुंच गया। वहीं इस दौरान 11 नए मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,24,803 हो गयी है।
मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 7624 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल रिकवरी केस 4,26,74,712 हो गए। इसके साथ ही नए मामलों के चलते एक्टिव केस बढ़कर 58,215 हो गए हैं। देश का डेली पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी दर्ज किया गया।
कल कोरोना वायरस के लिए 5,19,419 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,63,90,449 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में एंटी कोविड वैक्सीन की 1,95,67,37,014 डोज़ दी जा चुकी हैं।