विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में किया गया 48 यूनिट रक्तदान…

raipur@khabarwala.news

सूरजपुर/15 जून 2022 : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सा सूरजपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस षिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ रक्तदान में युवा सहित कई समाज संगठनो के द्वारा बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाया गया, इसके पष्चात रक्तवीरों को प्रषस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान षिविर का आयोजन कलेक्टर अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा सूरजपुर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देषानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी डॉ आर. एस. सिहं, चेयरमेंन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी रामकृष्ण ओझा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा.ॅ शषि तिर्की के मार्गदर्षन में सम्मन हुआ। रक्तदान षिविर में पैथोलोजिस्ट डॉ. आजाद भगत एवं जिला चिकित्सालय के मेडिकल टीम संतोष साहू, एस.डी.पाव, दिनेष राजवाड़े एवं अन्य जिला चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों का विषेष योगदान रहा। रक्तदान षिविर के पष्चात 10 बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं एवं अन्य समाज सेवी संस्थान जो समय-समय पर रक्तदान षिविर आयोजित कर रक्तदान कराकर लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित करते रहते है उन समाज सेवी संस्थान को प्रषस्त्री पत्र एवं मोनेंटो प्रदान कर अभार व्यक्त कर रक्तदान करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। इस आयोजन मे निलेष गुप्ता अस्पताल सलाहकार, संदीप गुप्ता जिला संगठक इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, लक्षन धारी सिंह, श्रवण जैन, राहुल माझी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *