raipur@khabarwala.news
धमतरी 13 जून 2022 :विश्व रक्तदान दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है। जिलावासियों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज रक्तदान जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय धमतरी से निकालकर मकई चौक, गोल बाजार होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय धमतरी में समाप्त हुई। इस रैली का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सचिव, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी डॉ. डी.के.तुर्रे के मार्गदर्शन और जिला संगठक डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता जिला के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान लोंगो से अधिक से अधिक रक्तदान करने एवं 14 जून विश्व रक्तदान दिवस पर आयेाजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने की अपील की गई। साथ ही “रक्तदान है महादान’’ नारा लगाया गया। इस अवसर पर डॉ. तुर्रे द्वारा रक्तदान के फायदे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदान से वजन नियंत्रण, हदय रोग से बचाव, रेड सेल्स का बनना, शरीर का स्वथ्य रहना इत्यादि फायदे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष में 03 बार तीन-तीन माह के अंतराल में रक्तदान जरूर करना चाहिए। रैली में नर्सिग कालेज के 70 छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक इत्यादि शामिल थे।