कलेक्टर डाॅ. सिंह ने किया एटीआर क्षेत्र के सुदूर वनांचल के विभिन्न गावों का सघन भ्रमण…

raipur@khabarwala.news

मुंगेली 13 जून 2022 :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर डॉ सिंह ने कल 12 जून और आज 13 जून को जिले के लोरमी विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामों में पहुंचकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस अवसर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, वन मंडलाधिकारी श्री गणेश राजन, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत भी उनके साथ थे। कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्र के पहले दिन ग्राम बहाउड़, जाकड़बांधा, महामाई, घमेरी, डंगनिया, निवासखार, राजक, सुरही, अतरिया, बम्हनी, कटामी में चौपाल लगाई। वहीं कलेक्टर डॉ सिंह ने आदिवासी बालक छात्रावास ग्राम छपरवा में आदिवासियों के बीच रात बिताई। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अपने भ्रमण के दुसरे दिन आज ग्राम छपरवा, तिलाईडबरा, लमनी, अतरिया, बिंदावल, अचानकमार और सारसडोल में चौपाल लगाई। उन्होंने चौपाल में ग्रामीणों से मूलभूत सुविधाएं राशन, पेंशन, पेयजल, सड़क, बिजली, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सुविधा आदि के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली और ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी। ग्रामीणों में कलेक्टर को अपने बीच पाकर उत्साह का माहौल था। कलेक्टर के सरल और सहज स्वभाव से ग्रामीण काफी प्रभावित हुए और बेझिझक अपनी बात रखी। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि लमनी क्षेत्र बिजराकछार क्षेत्र के लागों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र एम्बुलेंस की सुविधा दी जाएगी। इस एम्बुलेंस के प्रारंभ होने से वनांचल क्षेत्र के लोगो को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने ग्राम निवासखार मे नए पंचायत भवन, राजक में नवीन आंगनबाड़ी भवन और सुरही नाला में पुलिया निर्माण की स्वीकृति दी और निर्माण कार्य हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वनांचल के इन ग्रामों में संचालित प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और मरम्मत योग्य भवनों का शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या की जानकारी प्राप्त होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने और खराब हैंड पंपों को मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत इन ग्रामों में सौर संयंत्रो में क्षमता वृद्धि के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और सौर संयंत्रों की क्षमता वृद्धि के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल हेतु हैंड पंप, सड़क मार्ग में मुरमीकरण, बारहमासी आवागमन की सुविधा हेतु ग्राम के नदी व नालों में पुल पुलिया निर्माण, काबिज भूमि में वन अधिकार पट्टा, मनरेगा मजदूरी भुगतान, फसल क्षति मुआवजा आदि से संबंधित आवेदन भी कलेक्टर को सौंपे। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन और राशन से वंचित नहीं होगा। उन्हें नियमानुसार पेंशन और राशन की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा वनांचल क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने की बात कही। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने ग्रामीणों से आर्थिक उत्थान के लिए शराब, जुआ-सट्टा सहित अन्य अवैध गतिविधियों से दूर रहने की समझाईश दी। चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *