raipur@khabarwala.news
मुंगेली 10 जून 2022 :जिला मुख्यालय में सी-मार्ट के संचालन, रख-रखाव एवं प्रबंधन हेतु एकल स्वामित्व फर्म, पार्टनरशीप फर्म, कम्पनी अधिनियम 1956 के तहत पंजीकृत कंपनी, स्व सहायता समूहों (एसएचजी), कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) एवं एनआरएलएम के तहत पंजीकृत ग्रामीण संगठनों से 14 जून अपराह्न 3.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में इच्छुक संस्थान अथवा फर्म नियम एवं शर्तों की विशेष जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योेग केन्द्र मुंगेली के सूचना पटल अथवा जिले के वेबसाईट https://Mungeli.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत संचालित महिला स्व-सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुंभकारों अथवा अन्य पारम्परिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने हेतु इनकी व्यावसायिक ढंग से मार्केटिंग किये जाने के लिए जिला मुख्यालय मुंगेली में सी-मार्ट की स्थापना की जा रही है, ताकि उक्त सभी वर्गों के उद्यमियों को अधिकतम लाभ प्राप्त हो।