शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला का पीयर टीम बेंगलुरु ने किया निरीक्षण…

raipur@khabarwala.news

बेमेतरा 08 जून 2022 :शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा बी ग्रेड प्रदान किया गया। बीते दिनों 01 एवं 2 जून को मूल्यांकन हेतु पीयर टीम बेंगलुरु ने निरीक्षण किया। शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची टीम के चेयरमैन डॉ. प्रवीण त्रिवेदी पूर्व कुलपति जोधपुर विश्वविद्यालय राजस्थान एवं समन्वयक डॉ. संजीव कुमार एच. एम. एवं सदस्य डॉ. अन्यान कुंजू पी.सी. प्रिंसिपल अलोयसियस कॉलेज कोट्टायम केरल ने महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देखा। प्राचार्य डॉ. प्रेमलता गौरे ने महाविद्यालय में उपलब्ध अधोसंरचना एवं उत्तरोत्तर विकास परीक्षा, भविष्य की योजनाओं को उनके सामने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सभी विभागाअध्यक्षों से आंतरिक गुणवत्ता की उपलब्धियों एवं कार्यों का निरीक्षण किया। प्रयोगशाला, ग्रंथालय का भ्रमण कर टीम ने महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधन एवं भौतिक सुविधाओं का निरीक्षण कर अधोसंरचना एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। नैक राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु की टीम के प्रथम दिवस आगमन पर प्राचार्य के निर्देशन पर आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी श्रीमती ज्योति मिश्रा के नेतृत्व में महाविद्यालय के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के द्वारा समस्त सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। समस्त विभागों का निरीक्षण करने के पश्चात महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं भूतपूर्व छात्र छात्राओं एलुमिनि एवं पालकों से मुलाकात कर महाविद्यालय के बारे में जानकारी ली और उन्हें महाविद्यालय के विकास हेतु तत्पर रहने की अपील की। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राज्य गीत अरपा पैरी के धार से की गई। सुआ गीत बस्तरिया नृत्य पंथी एवं नृत्य के माध्यम से छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। उपरोक्त प्रस्तुति के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय में विगत चार-पांच वर्षों से चल रहे नैक की तैयारी अंततः 01 और 02 जून को पूर्ण हुई तथा संस्था को बी ग्रेड प्राप्त हुआ। प्राचार्य आई.क्यू.ए.सी. इंचार्ज श्रीमती मिश्रा एवं समस्त सहायक प्राध्यापक श्रीमती निवेदिता मुखर्जी, डॉ. आस्था तिवारी, श्री गिरवर सिंह भारद्वाज, श्री आनंद कुमार कुर्रे, श्री आशीष एक्का, कु. गिरिजा वर्मा, कु. खुशबू ध्रुव, श्री युवराज पावले, उमाशंकर एवं अन्य कर्मचारियों के साथ साथ महाविधालय परिवार के अनेक छात्र छात्राओं का भी विशेष योयदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *