raipur@khabarwala.news
टैक्सी की स्टेयरिंग थाम दी अपने जीवन को नई दिशा
दंतेवाड़ा, 7 मई 2022 :जिले के ग्राम मटेनार के निवासी श्री लक्ष्मण गावड़े के पुत्र दीपक गावड़े जिनकी उम्र 21 वर्ष हैं और उन्होंने जिला कौशल विकास प्राधिकरण दंतेवाड़ा द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिला प्रोजेक्ट लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी दंतेवाड़ा ’टैक्सी ड्राइवर’ में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। दीपक गावड़े बताते हैं कि उन्हें नौकरी तलाशने के लिए बहुत ही जद्दोजहद का सामना करना पड़ा। अपने हालातों को सुधारने के लिए कई जगह काम के लिए भटकना पड़ा पर कहीं भी बात नही बनी। फिर उनके दोस्त ने बताया कि जिले में आजीविका महाविद्यालय दंतेवाड़ा रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान कर रहा है।इसके बाद श्री दीपक ने तुरंत आवेदन किया और उनका चयन हो गया। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें अपने ही गांव मटेनार में निजी नौकरी मिल गई। आज वे काम कर रहे हैं और लगभग 6000 हज़ार रुपए मासिक आय कमा रहे हैं। और अपने परिवार का आर्थिक मदद कर पा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना का आभार जताया।मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसमे युवक-युवतियां अपनी इच्छानुसार क्षेत्र चयन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। और जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।