जनचौपाल में मिले 35 आवेदन, 2 दिव्यांगो को बांटे गए श्रवण यंत्र…

raipur@khabarwala.news

बलौदाबाजार,7 जून 2022 :कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर सँयुक्त जिला कार्यालय समेत जिले के अन्य सभी निर्धारित कार्यालयों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में आज कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 16 को टोकन जारी कर समय सीमा के तहत दर्ज किए है। एवं 19 आवेदन सामान्य आवदेन प्राप्त हुए जिसका निराकरण करनें के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए है। आज आवेदकों में पलारी तहसील के अंतर्गत ग्राम सिसदेवरी निवासी उमेंश चंद्राकर ने पावर ग्रिड कार्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा खेत के उपर विद्युत तार ले जाने के बदले मुआवजा राशि नहीं प्राप्त होने की शिकायत की है। जिस पर कलेक्टर ने बलौदाबाजार एसडीएम को निराकरण करने की निर्देश दिए है। इसी तरह कसडोल निवासी राजेश कन्नौजे एवं हसुवा निवासी रघुवर कैवर्त्य ने सीमांकन हेतु आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने कसडोल तहसीलदार को समय-सीमा के भीतर आवदेकों के सीमांकन करने के निर्देश दिए है। पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहांसी के सरपंचों एवं ग्रामीणों ने गौठान के लिए आरक्षित भूमि में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा की शिकायत की गई है। जिस पर कलेक्टर ने पलारी तहसीलदार को निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी तरह सुहेला तहसील अंतर्गत ग्राम हिरमी निवासी तिमिर उपाध्याय के द्वारा नामांतरण नहीं करने की शिकायत की गई है। गौरतलब है कि नयी व्यवस्था के तहत जनचौपाल का आयोजन तहसील, जनपद एवं नगरीय निकायों कार्यालयों में भी जनचौपाल का अयोजन किया जा रहा है। जन चौपाल के विकेन्द्रीकरण से लोगों को जिला मुख्यालय तक आने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। जिससे समय एवं धन दोनों की बचत हो रही है।

मौके पर 2 आवेदकों को कलेक्टर ने दिया श्रवण यंत्र

कलेक्टर डोमन सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा जनचौपाल में मिले आवेदन अनुसार दो हितग्राहियों को श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। सिमगा विकासखंड अंर्तगत ग्राम जरौद निवासी 21 वर्षीय लिलेश्वरी साहू एवं ग्राम गोरदी निवासी 29 वर्षीय देवप्रकाश साहू को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। सामग्री मिलने पर सभी दिव्यांग हितग्राहियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने हितग्राहियों सहित उनके परिवारजनों से बातचीत कर उनका जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता एवं उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *