पब्लिक स्वर समाचार पत्र में गरीब परिवार की व्यथा प्रमुखता से की गई थी प्रकाशित।
बचेली :- बरसो से वार्ड क्रमांक 13 में गरीब परिवार के झोपड़े में अंधेरा पसरा हुआ था जिसकी खबरे प्रमुखता से अखबारों में लगाई गई बता दे कि खबर लगते ही एसडीएम अरुण कुमार सोम ने गरीब परिवार के झोपड़े में उजाला फैलाने हेतु प्रयास शुरू कर दिए।
इसके बाद बिजली विभाग से लगातार संपर्क किया गया और आज एसडीएम की मेहनत रंग लाई शुक्रवार को गरीब निषाद परिवार के झोपड़े में पहली बार रौशनी दिखाई दी।
लाइट जलते ही निषाद दम्पत्ति के आंखों में आंसू आ गए। जो कार्य जनप्रतिनिधियों ने बरसो में नही किया वो कार्य एसडीएम ने चंद दिनों में करवा कर संवेदनशीलता का उदाहरण पेश किया है। परिवार ने एसडीएम का आभार जताया है।
जानकारी के मुताबिक परिवार को फिलहाल अस्थायी तौर कलेक्शन दिया गया है आगामी दिनों में स्थायी कनेक्शन दे दिया जाएगा।