राज्य सरकार की संवेदनशील पहल : वन विभाग में 48 घण्टे के अंदर मिली अनुकम्पा नियुक्ति….

www.khabarwala.news

schedule
2022-06-01 | 17:05h
update
2022-06-01 | 17:05h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
राज्य सरकार की संवेदनशील पहल : वन विभाग में 48 घण्टे के अंदर मिली अनुकम्पा नियुक्ति….

raipur@khabarwala.news

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में उपवनक्षेत्रपाल का निधन: बेटे को अनुकंपा नियुक्ति मिलने से परिवार को बड़ी राहत

रायपुर, 01 जून 2022 :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता से जुड़े कार्यों को समय-सीमा पर पूर्ण करने प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में देखने को मिला है, यहां उपवनक्षेत्रपाल के पद पर पदस्थ उदय सिंह कुमरे की आकस्मिक निधन के 48 घंटे के भीतर ही उनके पुत्र आयुष कुमरे को वनरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। वन विभाग के इस त्वरित फैसले से कुमरे परिवार को बड़ी राहत मिली और उनके द्वारा सरकार का आभार जताया है।

Advertisement

गौरतलब है कि 29 मई को उदय सिंह कुमरे की अचानक मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने राष्ट्रीय उद्यान में अन्य कोई परिक्षेत्र अधिकारी पदस्थ नहीं होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था की, जिसमें खोरबहरा राम कश्यप, उपवनक्षेत्रपाल को प्रभारी पार्क परिक्षेत्र अधिकारी कोटमसर और कोलेंग का प्रभार दिया गया था।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी तथा मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री अभय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए 31 मई को ही निदेशक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान गणवीर धम्मशील द्वारा उदय सिंह कुमरे के पुत्र आयुष कुमरे की अनुकंपा नियुक्ति के लिए सूचना जारी कर दी गई। कुमरे परिवार के लिए यह तुरंत मिलने वाली सहायता दुःख के इस कठिन घड़ी में काफी मददगार साबित होगी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
11.11.2024 - 09:20:31
Privacy-Data & cookie usage: