जिले के पांच तहसीलों में 01 जून को आयोजित होंगे राजस्व शिविर…

raipur@khabarwala.news

धमतरी 31 मई 2022 :कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों के निपटारे के लिए 30 मई से शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 01 जून को जिले के पांच तहसील धमतरी, कुरूद, नगरी, मगरलोड और भखारा में राजस्व शिविर आयोजित होंगे। इनमें धमतरी तहसील के नगर पंचायत आमदी में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम पोटियाडीह, भानपुरी और आमदी के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। इसी तरह कुरमातराई के राजस्व शिविर में पीपरछेड़ी और कुरमातराई के ग्रामीण शामिल होंगे। कुरूद तहसील के कोड़ेबोड़, अटंग और चरमुड़िया में राजस्व शिविर लगाया जाएगा। कोड़ेबोड़ में जहां नवागांव, सोनपुर और कोड़ेबोड़ के ग्रामीण शामिल होंगे। वहीं अटंग में ग्राम अछोटी, अटंग के ग्रामीण तथा चरमुड़िया के राजस्व शिविर में भोथली और चरमुड़िया के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।

नगरी तहसील के करैहा में आयोजित राजस्व शिविर में सारंगपुरी, चिंवर्री(माल.गु.), सांकरा, अर्जुनी, चिंवर्री (रै.), कुकरीकोन्हा और करैहा के ग्रामीण शामिल होंगे। टांगापानी में आयोजित शिविर में गोरसानाला, भड़सिवना, खड़पथरा और टांगापानी के ग्रामीण शामिल होंगे। मगरलोड तहसील के करेली बड़ी और कपालफोड़ी में राजस्व शिविर आयोजित किया जाएगा। करेली बड़ी में ग्राम खट्टी, करेलीबड़ी, परसट्ठी, नहरडीह, कुण्डेल, धौराभाठा और भोथा (धौ.) के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। वहीं कपालफोड़ी में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम डुमरपाली, नारधा, धौराभाठा, गाड़ाडीह, कपालफोड़ी, शुक्लाभाठा, आमाचानी और दुधवारा के ग्रामीण शामिल होंगे। भखारा तहसील के भैंसबोड़ और रामपुर में राजस्व शिविर आयोजित किया जाएगा। भैंसबोड़ के शिविर में पुरैना, जोरातराई, जरवायडीह, खपरी, भैंसबोड़ और कुम्हारी के ग्रामीण और रामपुर के शिविर में ग्राम तर्रागोंदी, रामपुर, टिपानी, बोरझरा और हंचलपुर के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *