raipur@khabarwala.news
सूरजपुर/31 मई 2022 :कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा व जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक कृषि सूरजपुर के मार्गदर्शन में आज राजमोहिनी देवी कृषि सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि अंतरण कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंड के कई कृषक सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद रेणुका सिंह रही। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के कई किसानों से योजनाओं से सम्बन्धित फीड बैक लिया जिसमें जिले के प्रतापपुर विकासखंड के सोनगरा ग्राम पंचायत के टीबूल राम से किसान सम्मान निधि सम्बन्धी जानकारी हेतु चर्चा किया तो कृषक ने बताया की उसे अब तक 10 किश्त कुल 20 हजार रुपये प्राप्त हो चुके है, जो उसके लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है, राशि का उपयोग खाद बीज खरीदने और घरेलू उपयोग के लिए कर रहे है, यह योजना कृषको के लिए वरदान साबित हो रही है, सभी कृषक खुश है। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिले से लगभग 150 कृषक शामिल हुए।
इस दौरान कार्यक्रम में संयुक्त संचालक कृषि सरगुजा श्री मनोज चौहान, सहायक संचालक कृषि श्री डी एस पैकरा, सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सिंह सूरजपुर, शिव शंकर यादव प्रतापपुर, राजेश चौधरी ओड़गी, श्री एन के आईच जिला कार्यालय और अभिषेक सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सोनगरा व अन्य उपस्थित थे।