कला जत्था-नाचा दल से दी जा रही है राज्य शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी…

raipur@khabarwala.news

रायपुर 30 मई 2022 :रायपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था/नाचा दल के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही है। इसके तहत जनसंपर्क विभाग द्वारा रायपुर जिले में 90 स्थानों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही है।

इसके तहत गत् दिनों अभनपुर विकासखंड के ग्राम टोकरो, मानिकचौरी, बेलडीह, उगेतरा, मंदलौर, कठिया, जौंदी और जोंदा में तथा धरसीवां विकासखंड के ग्राम परसतराई, कपसदा, तिवरैया, सिलतरा, धनेली, साकरां में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

सरल, सहज और सरस तरीके से तथा हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के माध्यम से इन प्रस्तुतियां के द्वारा राज्य शासन की फ्लेगशिप योजनाओं गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, किसानों की कर्जमाफी, धान खरीदी, ब्याजमुक्त कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल, धनवंतरी मेडिकल जैनरिक स्टोर तथा नरवा, गरवा, घुरवा और बारी जैसी अनेक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इन कार्यक्रमों के आयोजन में उपकार पंथी लोकनृत्य कल्याण सेवा समिति मंदिर-हसौद, उदग्म सेवा समिति और चित्रोत्पला लोक कला परिषद रायपुर के माध्यम से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *