मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक …

raipur@khabarwala.news

रायपुर 24 मई 2022 :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब दंतेवाड़ा जिले के लोगों के जीवन में परिवर्तन महसूस हो रहा है।

लोग शांति की और लौट रहे हैं। व्यक्तिमूलक कामों और योजनाओ से यह सब संभव हुआ है।

हमें एनीमिया के खिलाफ अभियान चलाना पड़ेगा, ताकि इसे जड़ से मिटाया जा सके।

गौठानों का क्रियान्वयन पूरी शक्ति से करना होगा, इसके लिए वन विभाग को विशेष प्रयास करना होगा।

आवर्ती चराई के लिए छोटे नहीं बड़े रकबे में व्यवस्था की योजना बनाई जाए

गौठान योजना में लापरवाही पर वन विभाग के अधिकारियों के पर नाराजगी जताई

अगली बार आऊंगा तो बस्तर में केवल आवर्ती चराई के फील्ड देखने जाऊंगा

नक्सल समस्या केवल पुलिस की समस्या नही.. सबके समन्वित प्रयास से खत्म होगी

अंदरूनी इलाको तक शासन की योजनाएं पहुच रही है

प्रशासन गांव गांव तक पहुच रहा है

लोगो को यहाँ रोजगार मिल है.. डेनेक्स या खेती या स्व रोजगार से जोड़ा गया है तो नक्सली भर्ती में कमी आई है

हमें गांव को यूनिट मान कर युवाओ को रोजगार से जोड़ना है

आदिवासियों के बीच शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ रहा है

बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य और अपनी जीवन शैली के लिए पूरे जगत में प्रसिद्ध है पर्यटकों को फिर से यहाँ बुलाना है। बस्तर को विकसित करना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *