खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री देवांगन ने किया शहरी सी-मार्ट का शुभारम्भ… – www.khabarwala.news

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री देवांगन ने किया शहरी सी-मार्ट का शुभारम्भ…

www.khabarwala.news

schedule
2022-05-21 | 16:37h
update
2022-05-21 | 16:37h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री देवांगन ने किया शहरी सी-मार्ट का शुभारम्भ…
खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री देवांगन ने किया शहरी सी-मार्ट का शुभारम्भ… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

धमतरी 21 मई 2022 : कुटीर उद्योग एवं महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा उन्हें स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सी-मार्ट की स्थापना की गई है। इसी क्रम में स्थानीय सिहावा चौक के समीप धन्वंतरि हाल में शहरी सी-मार्ट की स्थापना की गई है। छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन ने अपने धमतरी प्रवास के दौरान आज दोपहर को शहरी सी-मार्ट का शुभारम्भ फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर विक्रय के लिए रखे गए उत्पादों का अवलोकन किया तथा समूह की महिलाओं की हौसला-अफजाई करते हुए कतिपय उत्पाद भी खरीदे। मुख्य अतिथि के साथ आए अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सी-मार्ट से विभिन्न प्रकार के सामान क्रय किए।

Advertisement

श्री देवांगन ने समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि उनके आर्थिक स्वावलम्बन और सामाजिक उत्थान को दृष्टिगत करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में सी-मार्ट का कॉन्सेप्ट लाया है। इसके जरिए महिलाएं अपना बेहतर भविष्य गढ़ने की दिशा में अग्रसर हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन की विभिन्न विभागों के योजनाओं तहत संचालित महिला स्वसहायता समूह, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों अथवा अन्य कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का उचित मूल्य सुनिश्चित करने तथा इसकी व्यवसायिक ढंग से विपणन करने के उद्देश्य से सी-मार्ट की स्थापना की गई है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया, महापौर श्री विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष श्री नीशु चंद्राकर सहित सदस्यगण, वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाना, मोहन लालवानी आदि मौजूद रहे।

इसके नोडल अधिकारी एवं महाप्रबंधक उद्योग श्री एसपी गोस्वामी ने बताया कि इसके तात्कालिक संचालन के लिए आश्रय महिला स्व सहायता समूह रत्नाबांधा का चयन किया गया है। राज्य शासन से मिले निर्देशों के अनुरूप सी मार्ट की गतिविधियों को आवश्यक सहयोग एवं उत्पादक समूहों की सहायता के लिए परियोजना अनुसरण समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वर्तमान में सी मार्ट में जिले के स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद जैसे मसाले, पापड़, अचार, अगरबत्ती, फिनाइल, झाडू, हैण्डवॉश इत्यादि का विक्रय किया जाएगा। साथ ही स्वरोजगार योजना के तहत लाभान्वित उद्यमियों के उत्पाद जैसे ग्लूकोज, एनर्जी ड्रिंक, चावल, फुटवियर इत्यादि के भी विपणन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग और हथकरघा के उत्पाद जैसे फाइल कवर, हैण्डलूम के कपड़े, बांस कला के उत्पादों के साथ माटीकला के उत्पदों के विक्रय की भी व्यवस्था की गई है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.04.2025 - 23:09:23
Privacy-Data & cookie usage: