पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ की साढ़े तीन वर्ष की उपलब्धियों पर लगेगी राज्य स्तरीय फोटो प्रदर्शनी…

www.khabarwala.news

schedule
2022-05-19 | 16:24h
update
2022-05-19 | 16:24h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ की साढ़े तीन वर्ष की उपलब्धियों पर लगेगी राज्य स्तरीय फोटो प्रदर्शनी…

raipur@khabarwala.news

राजधानी रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम में लगेगी प्रदर्शनी

रायपुर, 19 मई 2022 :पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई 2022 के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान हुए विकास एवं उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी रायपुर में एक महीने तक चलने वाली आयोजित इस प्रदर्शनी में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।

साढ़े तीन वर्ष पहले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ सरकार ने कामकाज शुरु किया था। इस दौरान सरकार ने किसानों, आदिवासियों, मजदूरों और ग्रामीणों को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए योजनाओं का निर्माण कर उन्हें क्रियान्वित किया। महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ के गांवों का निर्माण करने के लिए सुराजी गांव योजना लागू की गई, जिससे राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली। किसानों को उनके परिश्रम की सही कीमत दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई। समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या भी 07 से बढ़ाकर 65 कर दी गई, इससे आदिवासियों को आय का नया जरिया मिला। गांव-गांव में गौठानों का निर्माण कर उन्हें ग्रामीण इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में विकिसत किया जा रहा है। गौठानों में ही कृषि उत्पादों के वैल्यू एडीशन के जरिये रोजगार और आय के नये रास्ते खोले गए हैं। वनक्षेत्रों में वन धन केंद्रों और गौठानों में लघु वनोपजों का वैल्यू एडीशन किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना की शुरुआत के बाद अब हिंदी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल भी शुरु किए जा रहे हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का सफल नवाचार किया गया है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लीनिक और श्री धन्वंतरी जैनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना जैसी योजनाएं संचालित की जा रही है।

Advertisement

जनसंपर्क विभाग द्वारा साइंस कॉलेज परिसर स्थित डीडीयू ऑडिटोरियम में लगाई जाने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में तस्वीरों को योजनाओं के अलग-अलग सेगमेंट में प्रदर्शित किया जाएगा। जिन प्राथमिकता वाली योजनाओं पर यह प्रदर्शनी केंद्रित रहेगी, उनमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बारी, वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, वनोपज संग्रहण, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन, राजीव युवा मितान क्लब योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, राम वन गमन पर्यटन पथ आदि शामिल हैं।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.11.2024 - 20:19:17
Privacy-Data & cookie usage: