नियमित रक्तचाप की जांच कराना और तनाव मुक्त रहना है बहुत जरूरी…

www.khabarwala.news

schedule
2022-05-17 | 16:21h
update
2022-05-17 | 16:21h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
नियमित रक्तचाप की जांच कराना और तनाव मुक्त रहना है बहुत जरूरी…

raipur@khabarwala.news

-विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर स्वस्थ जीवन जीने के लिए किया गया जागरूक

बिलासपुर, 17 मई 2022, अनियमितखान- पान और दिनचर्या की वजह से रक्तचाप पर खासा असर पड़ता है और व्यक्ति रक्तचाप का मरीज हो जाता है। हाइपटर टेंशन यानी उच्च रक्तचाप की बीमारी हर उम्र के लोगों को चपेट में ले रही है। ऐसे में स्वस्थ जीवन शैली अपना ने पर जोर देते हुए जिला अस्पताल में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उनको आवश्यक परामर्श दिया गया।इसी तरह जिले में विकासखंड स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष जागरूकता शिविर लगाकर जन जागरूकता का प्रयास किया गया। इस दौरान अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने वालों लोगों से स्वास्थ्य वर्धक खान-पान रखने और 30 के उम्र के बाद नियमित रूप से रक्तचाप जांच की अपील भी की गई।

Advertisement

गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ, स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर द्वारा “अपने रक्तचाप को सही तरीके से मापें इसे नियंत्रित करें, अधिक समय तक जीवित रहे” की थीम पर मंगलवार को हाइपरटेंशन डे मनाया गया। जिला अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुआ और यहां आने वाले मरीजों को चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मुख्य रूप से उच्च रक्तचाप होने से उत्पन्न समस्याएं, बचाव, रोकथाम संबंधी जानकारी दी गई। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बतायाः “ अनुचित खान-पान और अनियमित दिनचर्या की वजह से स्वास्थ्य को काफी नुकसान होता है।

इसका असर रक्तचाप पर भी पड़ता है और व्यक्ति उच्च रक्तचाप या फिर निम्न रक्तचाप का मरीज बन जाता है। इसीलिए विशेषकर 30 वर्ष की आयु के बाद स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के साथ ही रक्तचाप व मधुमेह की जांच जरूर लोगों को कराना चाहिए। ताकि इससे संबंधित बीमारियों को नियंत्रित किया जा सके। इसलिए ऐसे में खाने-पीने से लेकर दिनचर्या पर विशेष ध्यान देते हुए समय-समय पर रक्तचाप की जांच करवानी चाहिए।”

लोगों ने उठाया लाभ -इस विशेष दिवस के अवसर पर बिलासपुर जिला एवं सभी विकासखंड के लोगों ने विशेष जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम का लाभ उठाया। जिला अस्पताल में एनसीडी चेकअप में 3,139 ,मस्तुरी में 726, बिल्हा में 397, कोटा में 1,209, तखतपुर में 314 तथा रतनपुर में 417 लोग जांच के लिए पहुंचे।

लक्षण- हमेशा थकावट महसूस करना ,भारीपन, धुंधला दिखना, अत्यधिक पसीना आना, सर में दर्द बना रहना, सिर घूमना, चिड़चिड़ाहट आना आदि।

उच्च रक्तचाप के कारण –नमक की अधिक मात्रा में सेवन ,अनियमित दिनचर्या, तनाव ,धूम्रपान व नशीले चीजों का सेवन करना ,अनियमित खानपान व अत्यधिक वजन का बढ़ना आदि।

रोकथामएवंउपचार-अधिकफलऔरसब्जियांकासेवनकरना, नमककाकमउपयोगकरना, तंबाकूकेसेवनसेबचना, नियमितसमयपरजांच व परामर्शकराना, योगा व एक्सरसाइजनियमितरूपसेकरना, फैटवालेखाद्यपदार्थोंकासेवनज्यादानहींकरनाआदि।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.11.2024 - 02:19:59
Privacy-Data & cookie usage: