जिला अस्पताल धमतरी में लोगों को लगातार कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या…

www.khabarwala.news

schedule
2022-05-13 | 11:53h
update
2022-05-13 | 11:53h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जिला अस्पताल धमतरी में लोगों को लगातार कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या…

raipur@khabarwala.news

धमतरी जिले सहित बालोद, कांकेर, गरियांबद और दुर्ग जिले के लोग भी ले रहे स्वास्थ्य लाभ

धमतरी 13 मई 2022 :जिला अस्पताल धमतरी में ना केवल धमतरी बल्कि नजदीकी जिले बालोद, कांकेर, गरियाबंद और दुर्ग के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराई जा रही है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.यू.एल.कौशिक ने बताया कि 200 बिस्तरयुक्त इस जिला अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के जरिए ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को इलाज एवं जांच की सुविधा लगातार दी जा रही है। पिछले तीन माह में जहां कुल 34 हजार 578 ओपीडी और चार हजार 390 आईपीडी मरीजों का इलाज किया गया। वहीं 540 प्रसव कराए गए, जिसमें 86 प्रसव सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा हुआ। इसी तरह 71 महिला नसबंदी ऑपरेशन किए गए। अभी भी हितग्राहियों के आने पर तत्काल नसबंदी ऑपरेशन कराया जा रहा है। साथ ही गहन शिशु सुरक्षा इकाई में 245 नवजात शिशुओं को भर्ती और उपचार कर लाभान्वित किया गया है।

Advertisement

इसके अलावा जनरल सर्जरी के 176, हड्डी रोग 28, नाक-कान-गला के 33 और मोतियाबिंद के कुल 730 ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा भी है, जिसके तहत कुल दो हजार 863 मरीजों का एक्स-रे किया गया है। साथ ही 661 हितग्राहियों की सोनोग्राफी जांच की गई है। यहां के पैथोलॉजी लैब में कुल 80 तरह के जांच की सुविधा है, जिसके तहत कुल 31 हजार 681 जांच की गई। इसके अलावा यहां स्थापित रक्त केन्द्र के जरिए कुल 922 यूनिट रक्त मरीजों को प्रदाय किया गया है। इस तरह जिला अस्पताल ना केवल धमतरी, बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी इलाज और जांच की सुविधा बखूबी मुहैय्या करा रहा है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.11.2024 - 18:52:43
Privacy-Data & cookie usage: