पत्थलगांव श्याम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पड़े दूसरे ग्यारस को कोतबा से आए भजन गायक संदीप शर्मा एवं झारसुगुड़ा से आई श्वेता अग्रवाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेर कर रातभर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर किया कीर्तन की हैै
, रात,कारोबार मेरा बालाजी चलावये बैलेंस सीट बाबा जी बढाये ,मेरे सिर पे रख दे दोनों हाथ,आइयो सरकार नीले में चढकर,मेरे सपने में आते है खाटू के बाबा श्याम,अपना तो खाटू वाला,
Video Player
00:00
00:00
इतनी चाकरी करवाये जैसे भजनों से भक्तों ने खुब आंंनद लिया भजन संकीर्तन रात्रि 8:30 बजे शुरू हुआ देर रात 12:00 बजे श्याम भजन श्री रानी सती दादी बालाजी सालासर के भजनों से समाप्त हुआ.