राज्यपाल सुश्री उइके ने अविलंब कार्यवाही कराने के निर्देश दिए…

www.khabarwala.news

schedule
2022-05-12 | 17:11h
update
2022-05-12 | 17:11h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
राज्यपाल सुश्री उइके ने अविलंब कार्यवाही कराने के निर्देश दिए…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 12 मई 2022 :राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की चल एवं अचल संपत्ति को कुर्क किए जाने के प्रकरण के संबंध में शासन को विधि अनुसार अविलंब आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो ने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर राज्यपाल के निर्देशों से अवगत कराया। पत्र में उच्चतम न्यायालय में लंबित अपील प्रकरण में शीघ्र सुनवाई के लिए स्टैडिंग कौंसिल डॉ. राजेश कुमार पांडेय को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है।

Advertisement

राज्यपाल के सचिव द्वारा प्रेषित पत्र इस प्रकार है-

 

विषय:- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के चल अचल सम्पत्ति को कुर्क किए जाने विषयक।

विषय के संबंध में कुल सचिव, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा कलेक्टर, रायपुर को सम्बोधित एवं इस सचिवालय को पृष्ठांकित प्राप्त पत्र दिनांक 27.04.2022 की छायाप्रति सहपत्रों सहित संलग्न प्रेषित है।

विश्वविद्यालय के उक्त पत्र के साथ एवं सहपत्रों के परीक्षण से स्पष्ट है कि माननीय चतुर्थ अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, रायपुर द्वारा पारित आदेश के परिपालन में दिनांक 26.04.2022 को उक्त भू-अर्जन प्रकरण में मुआवजा से अतिरिक्त राशि के भुगतान नहीं किए जाने के एवज में विश्वविद्यालय के तीन वाहनों को जब्त कर ले गए हैं।

शासन द्वारा प्रस्तुत प्रथम अपील को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 29.11.2019 को विलंब का पर्याप्त कारण नहीं पाते हुए निरस्त कर दिया गया है, जिसके विरूद्ध शासन द्वारा तत्कालीन शासकीय उप-अधिवक्ता को लिखित पत्र दिनांक 31.01.2020 अनुसार विशेष अनुमति याचिका (सी) प्र्रस्तुत किए हैं, जिसका अंतरिम आवेदन क्रमांक 7987/2021 एवं 7988/2021 है। प्रकरण वर्तमान में माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के निर्णय दिनांक 29.11.2019 के विरूद्ध माननीय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।

माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति के निर्देशानुसार अनुरोध है कि संलग्न पत्र में दर्शित वस्तुस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विधि अनुसार अविलंब आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

 

इस संबंध में शासन द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में लंबित अपील प्रकरण में शीघ्र सुनवाई हेतु स्टैडिंग कौंसिल डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय को निर्देशित करने का कष्ट करेंगे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.10.2024 - 09:37:53
Privacy-Data & cookie usage: