www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
पत्थलगांव। उपचुनाव में निर्विरोध नपं अध्यक्ष बनी उर्वशी सिंह को एसडीएम रामशिला लाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इसमौके पर पत्थलगांव विधायक केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामपुकार सिंह ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि यहां के पार्षदों की एकजुटता ने तत्कालीन अध्यक्ष को अविश्वास के माध्यम से पद से हटाकर पुनः श्रीमती उर्वशी देवी सिंह को अध्यक्ष के पद पर विराजमान किया है,
इस शपथ ग्रहण में हम लोग साक्षी के तौर पर उपस्थित है, उन्होंने कहा कि यहां के पार्षदों ने अनुभव किया कि भाजपा के सत्तासीन होते ही नगरपंचायत अनियमतता के दौर से गुजर रहा था यहां के वार्डो का समुचित विकाश नही होते देख पार्षदों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता से उपचुनाव की स्थिति लाकर वर्तमान परिणाम को साकार किया,
उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व एवं जिम्मेदारी नगर पंचायत के समस्त समस्याओं का निराकरण करे, श्री सिंह ने समस्त पार्षदों को आश्वस्त करते हुवे कहा कि नगरीय निकाय मंत्री ने भी हमे आश्वस्त किया है नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए फंड की कमी नही आने दूंगा आने वाला भविष्य पत्थलगांव के लिए काफी उज्ज्वल है।
इस दौरान अतिथियों द्वारा नगर पंचायत द्वारा आबंटित ठेले गुमटी का वितरण भी किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि पार्षदों एवं नागरिकों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगी एवं शहर के विकास में कोई कसर नही छोडूंगी ।मंच का सफल संचालन नप उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ने किया,इस मौके पर पत्थलगांव एसडीएम रमशिला लाल,श्रीमती आरती सिंह,रविंद्र सिंग भाटिया,पवन अग्रवाल,कुलविंदर भाटिया,रामचरण अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल,एल्डरमैन शंकुतला त्रिपाठी,बबलू तिवारी,सावित्री सिदार,पार्षद मेरी तिर्की,पुनीत डहरिया, स्नेहलता शर्मा, अशोक गुप्ता,सतीश अग्रवाल,सुरेंद्र लकड़ा,अतुल त्रिपाठी,समाजसेवी कमला सीएमओ जितेंद्र पटेल,मनोज तिवारी,पास्कल पन्ना,सुदामा पटेल,हुन्द्रूराम यादव,सतविंदर भाटिया,शरद सिंग समेत भारी संख्या में नगर पंचायत कर्मचारी एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।