raipur@khabarwala.news
कलेक्टर साहब ने गंभीरता से पुल मरम्मत की एस्टीमेट के साथ निर्देश दिया
केशकाल/विश्रामपुरी : ब्लॉक विश्रामपुरी (बडेराजपुर) मुख्यालय से बांसकोट उडीसा एवं बडबत्तर से जोडने वाली बहीनाला की पारोन्ड की जर्जर पुलिया के बारे में क्षेत्र के सरपंच श्रीमति रामेश्वरी मरकाम ग्राम पंचायत पारोन्ड की तरफ से तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार जर्जर पुलिया आगामी वर्षा के मौसम के पहले बनाने की अपील करते हुए समाचार को प्रमुखता से लेकर जिला कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र मीणा एवं बस्तर कमीश्नर श्री श्याम धामडे एवं अन्य प्रशासनिक उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया था।
इस कार्य के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अलावा पारोन्ड सरपंच पति लक्ष्मण मरकाम ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक उठाकर केशकाल की मीडिया साथियों को ध्यान आकर्षण किया था।
लगातार इस गंभीर मामले का मीडिया प्रकाशन से मामले को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए आगामी वर्षा के पहले यानि 10-15 दिनों में पुलिया निर्माण का एस्टीमेट ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री अरूण शर्मा से कलेक्टर बात करते हुए शीघ्र ही जर्जर पुलिया की मरम्मत कार्य चालू करने का निर्देश कलेक्टर जिला कोण्डागांव ने दी। अरूण शर्मा कार्यपालन अभियंता जिला कोण्डागावं से मीडिया कर्मी ने जानकारी लेने पर बताया कि जर्जर बहीनाला पारोन्ड का जर्जर पुलिया का कार्य दिनांक 09/05/2022 को प्रारंभ किया जाकर आगामी 10-15 दिनों में जर्जर पुलिया का मरम्मत कार्य पूर्ण करने की बात बताया है।